scorecardresearch
 

पटना: नाले में गिरा 10 साल का मासूम, तलाश जारी

पटना के एक इलाके में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब 10 साल का एक बच्चा वहां पर मौजूद नाले में गिर गया.आनन-फानन में संप हाउस के नाले में बह रहे पानी को रोका गया और बच्चे की खोजबीन शुरू की गई.

Advertisement
X
मौके पर राहत दल (Photo:aajtak)
मौके पर राहत दल (Photo:aajtak)

Advertisement

पटना के पुनाइचक इलाके में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब 10 साल का एक बच्चा वहां पर मौजूद संप हाउस के नाले में गिर गया. घटना दिन के तकरीबन 2 बजे की है जब दीपक अपने पिता को खाना देने के लिए नाले के करीब से जा रहा था. उसी दौरान वहां पर मौजूद एक गाय ने दीपक को परेशान किया और उसका पांव फिसल गया और वह संप हाउस के नाले में गिर गया.

बच्चे के नाले में गिरने की खबर जैसे ही इलाके में फैली वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन में संप हाउस के नाले में बह रहे पानी को रोका गया और बच्चे की खोजबीन शुरू की गई.

बच्चे के नाले में गिरने की खबर पटना नगर निगम को भी पहुंची और वह पूरे दल बल के साथ संप हाउस पर पहुंचे और बच्चे की तलाश शुरू की गई. तकरीबन 2 घंटे तक नाले में गिरे दीपक की तलाश की गई मगर वह नहीं मिला.

Advertisement

मामले में पटना नगर निगम की बड़ी लापरवाही भी सामने देखने को मिली. पुनाइचक इलाके में स्थित संप हाउस और उसके नाले के पास ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है जिससे कि उसे घेरा जा सके और लोग उसके करीब ना जाए. इसी वजह से 10 साल का मासूम इस नाले में गिर गया.

मासूम को तलाश करने के लिए पटना नगर निगम ने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की भी मदद ली है. नगर निगम के आला अधिकारियों ने जेसीबी मशीन की मदद से उन जगहों पर भी खुदाई करवाई जिधर से नाले का पानी बहता है मगर मासूम की कोई खबर नहीं मिली.

सचिवालय डीएसपी राकेश प्रभाकर ने बताया कि बचाव कार्य में लगे लोगों की पहली प्राथमिकता मासूम बच्चे को खोजना है जिसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. स्थानीय विधायक संजीव चौरसिया भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिवार को धैर्य बनाए रखने को कहा.

Advertisement
Advertisement