scorecardresearch
 

बिहार में शराबबंदी के बाद 16 साल से अलग रह रहे दंपति ने किया पुनर्विवाह

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शराबबंदी की पहल का बेहतर असर बताया जा रहा है. सालों पहले अलग हुए एक दंपति ने फिर से एक होने के लिए विधि विधान से पुनर्विवाह किया है.

Advertisement
X
शराबबंदी की मुहिम से बदली परिवार की सूरत
शराबबंदी की मुहिम से बदली परिवार की सूरत

Advertisement

लगन के शुभ दिनों के बीच बिहार के रोहतास जिले में एक पुनर्विवाह की खास खबर आई है. इसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शराबबंदी की पहल का बेहतर असर बताया जा रहा है. सालों पहले अलग हुए एक दंपति ने फिर से एक होने के लिए विधि विधान से पुनर्विवाह किया है.

दंपति को दोबारा साथ रहने के लिए बेटी ने मनाया
50 साल की विजंती देवी ने बताया कि 16 साल पहले उनकी शादी गोविंद सिंह से हुई थी. गोविंद की शराब की लत और घरेलू हिंसा की वजह से उन्होंने साल 2003 में अलग रहने का फैसला कर लिया था. शराबबंदी के बाद बदल चुके 58 साल के अपने पति गोविंद के साथ उन्होंने फिर से रहने का फैसला किया. इसके लिए दोनों को ही उनकी बेटी गुड्डी ने राजी किया.

Advertisement

शराब की लत से होती थी घरेलू हिंसा
विजंती देवी ने कहा कि शादी के कुछ ही दिनों बाद उनके पति नशे की हालत में उनसे मारपीट करने लगे थे. एक साल बाद बेटी के पैदा होने के बाद उनकी आदत में सुधार होने की उम्मीद में विजंती ने कुछ और दिनों तक साथ निभाने की कोशिश की. गोविंद की आदत में सुधार नहीं होने पर आखिरकार उन्होंने अलग रहने का फैसला कर लिया था. अलग होने के बाद उन दोनों ने आपस में कभी बातचीत तक नहीं की.

शराबबंदी से सुधरी गोविंद की आदत
प्रदेश में शराबबंदी लागू हो जाने के बाद गोविंद की हालत बदल गई. उनकी शराब की लत छूट गई और उनकी आदतों में काफी बदलाव आ गया. इसके चलते विजंती देवी ने उन्हें साथ रहने का दूसरा मौका देने का फैसला किया. बेटी ने दोनों से अलग-अलग बातचीत कर साथ रहने के लिए राजी करने की कोशिश की. विजंती ने इसके लिए नीतीश कुमार को भी शुक्रिया कहा है.

बेटी ने बांटे माता-पिता की दोबारा शादी के कार्ड
गुड्डी ने बताया कि दोनों के राजी हो जाने के बाद फिर से उनकी शादी के कार्ड छपवाकर नजदीकी लोगों को बुलाया गया. मां-बाप अपने बच्चों की शादी के कार्ड बनवाते और बांटते हैं. इसके उलट यहां बेटी ने अपने माता-पिता की दोबारा शादी के कार्ड बंटवाए. उन्होंने कहा कि आंकड़ों के मुताबिक शराबबंदी के बाद प्रदेश में अपराध की घटनाएं भी कम हुई हैं.

Advertisement
Advertisement