scorecardresearch
 

Patna: हाथों में पांच मोबाइल और खुद को कमिश्नर का OSD बताकर रौब झाड़ रहा था शख्स, चढ़ा पुलिस के हत्थे

फर्जी ओएसडी को पकड़ने के बाद पुलिस का मानना है कि इसके साथ एक पूरा गिरोह काम करता है, जो पैसे मांगते वक्त इसकी मदद करता है. पुलिस उस गिरोह का भंडाफोड़ करने में जुटी है.

Advertisement
X
पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी ओएसडी
पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी ओएसडी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पटना में कमिश्नर का फर्जी ओएसडी गिरफ्तार
  • हाथों में 5 मोबाइल लेकर लोगों से पैसे ऐंठने की कर रहा था कोशिश

बिहार की राजधानी पटना इन दिनों फर्जी अधिकारियों के लिए सॉफ्ट टारगेट बन गया है. हाल ही में आरा में पुलिस कप्तान के नाम पर गहने ठगने वाले की गिरफ्तारी के बाद अब पटना पुलिस ने पटना आयुक्त के फर्जी ओएसडी को गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

इस फर्जी ओएसडी का हाव-भाव और ताव ऐसा की पैसे वसूलने के लिए पांच-पांच मोबाइल पास रखता था ताकि किसी को उसके ओएसडी होने पर शक ना हो. आरोपी का नाम संजय कुमार बताया जा रहा है. जो नालंदा का रहने वाला है. 

आरोपी खुद को पटना कमिश्नर का ओएसडी बताकर लोगों से पैसे मांगता था. 12 मार्च को इसके खिलाफ गांधी मैदान थाने में मामला दर्ज हुआ. उसके बाद पुलिस इसकी तलाश कर रही थी.

पुलिस का मानना है कि इसके साथ एक पूरा गिरोह काम करता है, जो पैसे मांगते वक्त इसकी मदद करता है. पुलिस उस गिरोह का भंडाफोड़ करने में जुटी है. 

पटना टाउन के डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार संजय कुमार बहुत ही शातिर है. वो पहले भी बड़े अधिकारियों और नेताओं का ओएसडी बनकर लोगों को ठगता था.

Advertisement

12 मार्च को आयुक्त कार्यालय के लिपिक ने एक मामला दर्ज कराया था जिसमें बताया गया कि एक शख्स खुद को आयुक्त का ओएसडी बताकर लोगों से रूपये ऐंठता है.

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement