बेगूसराय में मेहंदी के पत्ते तोड़ने पड़ोसी के घर गई बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या कर घर में दफनाने के बाद लोगों का आक्रोश चरम पर है. दोषी पर कार्रवाई की मांग तेज होने लगी है. इसी दौरान पीड़ित परिवार से मिलने जन अधिकार पार्टी (जाप) सुप्रीमो पप्पू यादव पंहुचे जहां उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया. उन्होंने सरकार और जिला प्रशासन पर भी निशाना साधा.
पप्पू यादव ने कहा कि आरोपी दिल्ली और अन्य जगहों से भी बच्चियों का अपहरण कर गायब कर देता है और अब इस बच्ची का शव उसके घर से बरामद हुआ है. पप्पू यादव ने प्रशासन से आरोपी के घर और जमीन पर बुलडोजर से खुदाई करने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि बेटियां तो अब ना घर में सुरक्षित हैं और ना बाहर, क्या इसके लिए समाज दोषी नहीं है. आखिर क्यों ओम प्रकाश जैसे कुत्सित मानसिकता वालों को जीने का अधिकार मिले. सब चीजें सामने आ गई हैं, उसके घर से शव बरामद हुआ है, पुलिस को बिना देर किए चार्जशीट दाखिल कर उसे फांसी की सजा दिलानी चाहिए.
इस दौरान पप्पू यादव ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि बच्ची के परिजन लगातार पुलिस को आरोपी के बारे में बताते रहे लेकिन बछवाड़ा थाना पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की.
उन्होंने कहा, अगर पुलिस सभी से कार्रवाई करती तो बच्ची की जान बच सकती थी. इस दौरान पप्पू यादव ने सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि एनडीए हो या इंडिया सिर्फ 2024 के चुनाव की बात करते है और बेटियों की सुरक्षा के लिए कुछ नहीं करते हैं.
दरअसल 24 जुलाई की सुबह बच्ची अपने पड़ोसी के घर मेहंदी तोड़ने गई थी जिसके बाद वह लापता हो गई थी. परिजन पड़ोसी पर लगातार आरोप लगाते रहे लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. बाद में चौथे दिन उसके घर से दस फीट जमीन खोदकर पुलिस ने बच्ची के शव को बरामद किया था. घटना के बाद पुलिस ने गुड्डू सिंह समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है.
आक्रोशित लोगों ने गुड्डू सिंह के घर तोड़फोड़ करते हुए आग भी लगा दी थी. परिजनों का आरोप है कि बच्ची के साथ रेप के बाद बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई और फिर शव को छुपाने के लिए घर के बेसमेंट में ही दफना दिया गया.