ऐसे तो आपने कई ठग देखे होंगे और उनकी कहानियां सुनी होंगी, परंतु बिहार के वैशाली जिले के बलिगांव थाना पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जो अब तक 62 से ज्यादा महिलाओं से विवाह रचा चुका है और रेलवे का अधिकारी बनकर कई युवकों को नौकरी देने का झांसा देकर लाखों रुपये ठग चुका है.
बताया गया है कि महिलाओं से विवाह कर वह उनकी ब्लू फिल्म बनाकर उसका सीडी बाजार में बेचता था. पुलिस के अनुसार इस शातिर युवक का कार्य क्षेत्र समस्तीपुर क्षेत्र रहा है, जो समस्तीपुर-सहरसा के बीच टीटीई के यूनीफार्म में ट्रेनों में सफर करता था और उसी क्रम में यह महिलाओं को विश्वास में लेता था और उनसे विवाह रचा लेता था.
बलिगांव के थाना प्रभारी राजकुमार पासवान ने मंगलवार को बताया कि कुछ दिनों पूर्व बहाउद्दीननगर काबा गांव से एक किशोरी गायब हो गई थी. इसी मामले में पुलिस जांच कर रही थी तब इस युवक का पता चला. गिरफ्तार युवक के पास से चार मोबाइल फोन और आठ सिम कार्ड बरामद किए गए हैं.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. इसका असली नाम मोहम्मद सिजाम है परंतु इसने विभिन्न स्थानों पर अपना ठिकाना बनाया और राजकुमार, मोहम्मद निजाम जैसे दर्जनों नाम रख लिए हैं. थाने में ऐसी दो दर्जन महिलाएं भी पहुंची जो इसे अपना पति बता रही थीं.
पासवान ने बताया कि इसके पास से कई ब्लू फिल्म की सीडी भी बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि यह खगड़िया, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण, किशनगंज, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी समेत पश्चिम बंगाल के क्षेत्रों की भी 62 महिलाओं से विवाह रचा चुका है. सूत्रों के अनुसार यह महिलाओं को फंसाकर विवाह करता था और फिर ब्लू फिल्म बनाकर बाजार में बेचता था. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.