हाथों में विदेशी हथियार लिए अपनी तस्वीर फेसबुक पर डालना एक युवक को महंगा पड़ गया है. दरअसल कटिहार निवासी सौरव यादव नाम के एक युवक ने कुछ दिन पहले अपनी एक दोस्त की शादी के दौरान हाथों में विदेशी हथियार लेकर तस्वीरें खिंचवाई थी. उसके बाद इन तस्वीरों को उसने फेसबुक पर अपलोड कर दिया.
सौरव यादव द्वारा हाथों में हथियार लिए हुए फेसबुक पर पोस्ट किए हुए फोटो की जानकारी कुछ दिनों के बाद कटिहार पुलिस को मिली तो पुलिस ने मामले की तफ्तीश करने के लिए सौरव के घर पर छापेमारी की. दिलचस्प बात यह है कि हथियार के लिए मारी गई छापेमारी में पुलिस को सौरभ के घर से 18 बोतल विदेशी शराब की बोतलें मिलीं.
गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी लागू है. ऐसे में सौरव यादव के घर से 18 बोतल विदेशी शराब मिलने के मामले में उसे पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया. शराब रखने के मामले में पुलिस ने सौरभ यादव के तीन अन्य
दोस्तों को भी गिरफ्तार किया है.
अनुसंधान के दौरान यह बात सामने आई है कि सौरव यादव ने जिन विदेशी हथियारों के साथ शादी समाहरो में तस्वीरें खिंचवाईं थीं वह उसके किसी परिचित का था. यह भी बात सामने आई कि सौरव यादव हथियारों की तस्करी भी करता था.
बहरहाल इस पूरे मामले की जांच चल रही है. पुलिस इन चारों युवकों से हथियार रखने और शराब बरामदगी मामले में पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि कटिहार सहायक थाना के बुद्धूचक निवासी सौरभ यादव को पुलिस ने उसके दोस्तों के साथ गिरफ्तार किया है. उसके घर से 18 बोतल विदेशी शराब की मिली हैं.