scorecardresearch
 

बिहार: स्कूल में पेन ले जाना भूल गई छात्रा तो टीचर ने छड़ी से मारकर उधेड़ दी पीठ की खाल

एक टीचर ने बच्ची को इतना पीटा कि उसकी पीठ फट गई. घटना बिहार के बगहा की है. बच्ची स्कूल में पेन ले जाना भूल गई थी.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सात वर्षीय छात्रा की पिटाई
  • स्कूल से फरार पाए गए टीचर

स्कूल जाने वाले बच्चे कई बार अपना सामान स्कूल ले जाना भूल जाते हैं. उसके बाद उन्हें स्कूल में टीचर समझाते हैं और सिखाते हैं कि स्कूल में पढ़ाई की सामग्री लाना जरूरी होता है. लेकिन बिहार के बगहा में ऐसा नहीं हुआ. बच्ची जब स्कूल में पेन लेकर नहीं पहुंची, तो टीचर बच्ची की बेरहमी से पिटाई कर दी. बच्ची को छड़ी से इतना पीटा की उसकी पीठ की खाल उधड़ गई.

Advertisement

घटना बगहा के भितहा प्रखंड के मछहा पंचायत के नक्का टोला पिपरहिया के राजकीय प्राथमिक विद्यालय का है. जहां पढ़ने गई सात वर्षीय छात्रा की गुरुजी ने ऐसी पिटाई की जिसे देखकर किसी का भी कलेजा कांप जाए. गुरुजी ने छात्रा की पीठ पर ऐसे जख्म के निशान दिए हैं कि वो दोबारा स्कूल जाने से पहले दस बार सोचेगी. छात्रा का नाम सूफिया साहिन है. वो विद्यालय में पेन लेकर जाना भूल गई.

इसी बात पर शिक्षक प्रकाश चंद्र पाठक ने छड़ी से पीट-पीट कर उसकी पीठ की खाल उधेड़ दी.  बच्ची के घर पहुंचने के बाद परिजन उसकी हालत देखकर आग बबूला हो गए. शिकायत करने पर भितहा के प्रखंड विकास पदाधिकारी पन्नालाल ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

छात्रा के पिता ने बताया कि इस मामले को लेकर जब वह स्कूल पूछताछ करने के लिए गए तो शिक्षक स्कूल से फरार हो गए थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

 

Advertisement
Advertisement