scorecardresearch
 

Bihar: अवैध संबंधों में बाधा बन रही थी 4 माह की बेटी, झाड़ियों में फेंक प्रेमी देवर संग फरार हुई महिला

सुपौल में एक कलयुगी मां ने अपनी चार माह की बेटी को नहर के पास झाड़ियों में फेंक दिया. गांव वालों ने बच्ची की पहचान गांव के ही धीरेंद्र सादा की बेटी के तौर पर की. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि धीरेंद्र सादा अन्य राज्य में मजदूरी करता है और उनकी पत्नी सुनीता देवी का प्रेम प्रसंग उसके देवर सुभाष सादा के साथ चल रहा है.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

बिहार के सुपौल में एक कलयुगी मां ने अपनी चार माह की बेटी को नहर के पास झाड़ियों में फेंक दिया और प्रेमी देवर संग फरार हो गई. बच्ची को लावारिस पड़ा देख मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस को इसकी सूचना दी गई. रतनपुर थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान बच्ची के मिलने की जानकारी चाइल्ड लाइन सुपौल को भी दी गई. चाइल्ड लाइन सुपौल की टीम ने समदा पहुंचकर बच्ची को अपने कस्टडी में लिया. 

Advertisement

यह मामला रतनपुरा थाना क्षेत्र के भगवानपुर पंचायत समदा वार्ड 12 का है. बताया जा रहा है कि एक महिला खेत में काम कर रही थी. इस दौरान उसे बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. महिला ने देखा कि मासूम बच्ची झाड़ियों में पड़ी रो रही है. तुरंत ही उसने गांव वालों को इस घटना के बारे में बताया गया. ग्रामीणों ने बच्ची की पहचान गांव के ही धीरेंद्र सादा की बेटी के तौर पर की. 

मां झाड़ियों में मासूम बच्ची को फेंककर हुई फरार

ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि धीरेंद्र सादा अन्य राज्य में मजदूरी करता है और उनकी पत्नी सुनीता देवी का प्रेम प्रसंग उसके देवर सुभाष सादा के साथ चल रहा है. देवर के प्रेम में उसने अपनी  4 महीने की मासूम बच्ची को नहर के पास झाड़ियों फेंक दिया. ग्रामीण वीणा देवी ने बताया बच्ची बरसात के पानी में पूरी तरह भीग गई थी. उसके शरीर पर चींटी और कीड़े-मकोड़े चल रहे थे. बच्ची को उठाकर गांव लाया गया. उसकी साफ सफाई के बाद बच्ची को दूध पिलाया गया.   

Advertisement

मासूम बच्ची को बाल कल्याण समिति में भेजा गया 

बाल कल्याण समिति सुपौल के कार्यपालक सहायक संतोष कुमार ने कहा कि बच्ची को मेडिकल जांच के बाद बाल कल्याण समिति में भेज दिया गया है. संस्था में शून्य से 6 साल तक के बच्चों का देखभाल की जाती है. अखबारों में विज्ञापन निकाला जाएगा. कोई दावा करेगा तो जांच के बाद उसे सौंप दिया जाएगा. अगर 90 दिनों तक दावा नहीं किया जाता है तो बच्ची को कानूनी तौर पर स्वतंत्र किया जाएगा. जो ऑनलाइन आवेदन करेगा, उन्हें बच्ची को गोद में दे दिया जाएगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement