नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खुलकर समर्थन करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को इस मुद्दे पर समीक्षा बैठक करेंगे. नीतीश कि यह बैठक आम बजट पेश होने से एक हफ्ते पहले हो रही है जिसमें जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव केसी त्यागी शामिल होंगे.
8 नवंबर को नोटबंदी का ऐलान होने के बाद नीतीश कुमार ने सबसे पहले इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया था और अब सोमवार को होने वाली बैठक में इस बात की समीक्षा करेंगे कि 75 दिन बीत जाने के बाद इस फैसले से अर्थव्यवस्था पर क्या असर पड़ा है और खासकर आम लोगों के जन जीवन पर इसका किस तरीके का असर हुआ है.
गौरतलब है कि नोटबंदी का समर्थन करने के बाद नीतीश कुमार ने कहा था कि 50 दिन का समय जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मांगा था के बाद वह इस मुद्दे पर समीक्षा करेंगे. नीतीश ने नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री मोदी से इस बात की भी मांग की थी कि केवल नोटबंदी से काला धन या भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लगेगा बल्कि इसके लिए आगे बढ़कर बेनामी संपत्ति रखने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की शुरुआत करनी चाहिए.
नीतीश की यह अहम बैठक 50 दिनों के बाद नहीं हो पाई थी क्योंकि वह प्रकाश पर्व और शराबबंदी के समर्थन में मानव श्रृंखला बनाने के कार्यक्रम में व्यस्त रहे. नीतीश इस बैठक के दौरान आरजेडी और कांग्रेस के नेताओं के साथ भी नोटबंदी के मुद्दे पर चर्चा करेंगे जो कि इस फैसले के विरोध में है.