बिहार के बक्सर में क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई. घटना डुमराव के अरियांव गांव की है, जहां युवक को गोली मार दी गई. ये घटना उस समय हुई, जब क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद शुरू हो गया.
अरियांव गांव के रहने वाले युवक चंदन को कुछ लोगों ने गोली मार दी, जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. सूत्रों के अनुसार, घटना सुबह साढे़ आठ बजे के करीब हुई. दरअसल, युवक अपने तीन दोस्तों के साथ अरियांव हाई स्कूल के पास क्रिकेट खेलने गया था.
बाइक पर बैठकर आए थे हमलावर
उसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने उसे गोली मार दी. घटना की सूचना तुरंत दोस्तों ने परिजनों को दी और घायल को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. चंदन कुमार सिंह के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी पुलिस
वहीं, इस घटना को लेकर बक्सर एसपी ने कहा की मृतक और आरोपियों के बीच पहले से विवाद था. ऐसे में चंदन की उसी गांव के लोगों ने हत्या कर दी. अधिकारी ने कहा आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है. पुलिस जगह-जगह आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है.
वहीं, ग्रामीणों के अनुसार चंदन क्रिकेट का अच्छा खिलाड़ी था और काफी मिलनसार था. ग्रामीणों ने बताया कि चंदन तीन भाई थे. उसकी हत्या की सूचना के बाद गांव वाले भी सदमे में हैं और पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है.