आज तक के 'मंथन' के आखिरी सेशन में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपनी सरकार की एक साल की उपलब्धियों का जमकर बखान किया. उन्होंने कहा कि इस एक साल की यात्रा में भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार को माहौल बदलने में सफलता मिली. आज तक के एंकर पुण्य प्रसून वाजपेयी के सवाल के जवाब में शाह ने कहा कि बिहार में पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी.
सरकार को नंबर देना मीडिया का काम, मेरा नहीं
आज तक के मैनेजिंग एडिटर सुप्रिय प्रसाद ने अमित शाह से पूछा कि आप मोदी सरकार को कितने नंबर देते हैं और क्या आप बीजेपी अध्यक्ष होने के नाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोई सलाह देते हैं? इस पर अमित शाह ने कहा कि सरकार को नंबर देना मीडिया का काम है, मेरा नहीं और मैं सरकार के काम से संतुष्ट हूं. मोदी को सलाह देने के सवाल का जवाब उन्होंने घुमा-फिराकर देते हुए कहा कि मैं पार्टी का अध्यक्ष होने के नाते संगठन की बात आगे तक पहुंचाता हूं और सरकार की बात लोगों तक.
पाकिस्तान को ईंट का जवाब पत्थर से
अमित शाह ने पाकिस्तान के सवाल पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी पाकिस्तान से सख्ती से निपटी है. अगर वहां से गोली चली है तो यहां से गोला दागा गया है. जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के बाद से वहां लगभग शांति है. हम ईंट का जवाब पत्थर से देते हैं.
महिला आरक्षण बिल
इस बिल पर कई दलों को घोर आपत्ति है. हम संवाद के जरिए इस मुद्दे को सुलझाने कोशिश कर रहे हैं.
बदला माहौल
अमित शाह ने कहा, 'एक साल पहले युवा निराश था, महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही थीं. हजारों-लाखों युवा सड़कों पर आकर प्रदर्शन करते थे. उस समय भारतीय जनता पार्टी ने फैसला किया 2014 का चुनाव बीजेपी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ेगी. देखते ही देखते माहौल बदल गया और जो भीड़ सड़क पर आक्रोश जता रही थी, वो नरेंद्र मोदी के समर्थन में उनकी सभाओं में आने लगी. पहली बार किसी गैर कांग्रेसी दल को पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का मौका मिला. इस एक साल की यात्रा में भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार को माहौल बदलने में सफलता मिली.'
PMO की गरिमा लौटाई
हर क्षेत्र में इस सरकार ने नई शुरुआत की. जम्मू कश्मीर में बाढ़ आती है तो प्रधानमंत्री वहां दिखाई देते हैं. नेपाल में भूकंप के कुछ घंटों के अंदर भारत वहां दिखाई देता है. यूपीए सरकार में हर विभाग का मंत्री खुद को प्रधानमंत्री समझता था. उस परिस्िथति में सुधार हुआ है. दस साल के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय की गरिमा वापस लौटी है.
पारदर्शी तरीके से चलाई सरकार
हमने एक साल में इतने पारदर्शी तरीके से सरकार चलाई कि हमारे विरोधी भी हम पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा पाए. कालाधन भारतीय जनता पार्टी का चुनावी मुद्दा था और हम आज भी कालेधन को वापस लाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. जनता को सरकार पर भरोसा है. मंत्रियों को सरकार पर भरोसा है और ब्यूरोक्रेसी को सरकार पर भरोसा है.
राज्यों की भागीदारी तय की
योजना आयोग को बंद करके जब नीति आयोग बनाया गया तो योजना बनाने के समय ही राज्यों की भागीदारी तय की गई. कोयला खदानों की नीलामी के मामले में हमने राज्यों की भागीदारी भी तय की.
हर क्षेत्र में किया काम
बीजेपी ने 12 महीनों में 14 करोड़ लोगों का बैंक खाता खुलवाया और उन्हें विकास में हिस्सा बनाया. रोजगार के क्षेत्र में भी बहुत काम किया है. एग्रीकल्चर, इंफ्रास्ट्रक्चर और बिजली के क्षेत्र में भी हमारी सरकार ने बहुत काम किया है.
मोदी ने बढ़ाया दुनियाभर में भारत का सम्मान
भारतीय जनता पार्टी ने दुनियाभर में भारत का सम्मान बढ़ाया है. पहले भारतीय प्रधानमंत्री विदेश जाते थे तो किसी को पता नहीं चलता था, लेकिन नरेंद्र मोदी ने दुनियाभर में भारत का सम्मान बढ़ा दिया है.