भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने सोमवार को एक बार फिर दोहराया कि लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष रामविलास पासवान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे योग्य और उपयुक्त उम्मीदवार हो सकते हैं.
मुख्यमंत्री पद के लिए कई चेहरे
पटना में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि राजग में मुख्यमंत्री पद के लिए कई चेहरे हैं, लेकिन अगर कोई चेहरा स्पष्ट नहीं होता है, तब पासवान मुख्यमंत्री पद के सबसे उपयुक्त और सुयोग्य उम्मीदवार हो सकते हैं.
सिन्हा ने कहा, 'मेरी निजी राय में केंद्रीय मंत्री पासवान योग्य, अनुभवी, सम्मानित और परिपक्व नेता हैं और वे मुख्यमंत्री पद के लायक हैं.'
नीतीश सबसे सफल मुख्यमंत्री
सिन्हा ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम हालांकि भाजपा संसदीय बोर्ड तय करेगी. रविवार को पासवान ने कहा था कि अटल बिहारी वाजपेयी उन्हें बिहार का मुख्यमंत्री बनाना चाहते थे.
भाजपा सांसद सिन्हा इससे पहले भी पासवान को मुख्यमंत्री पद का योग्य उम्मीदवार बता चुके हैं. पिछले महीने सिन्हा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सबसे सफल मुख्यमंत्री भी कहा था.
इनपुट- IANS