पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र राणा ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि कुंदन को पटना लाया जा रहा है, उससे पूछताछ के बाद ही सारी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.
उल्लेखनीय है कि बहादुरपुर कॉलोनी के एक फ्लैट में सोमवार की रात एक टाइमर बम विस्फोट हुआ था. घटनास्थल से दो जिंदा बम भी बरामद किए गए थे. बम में जो घड़ी लगी थी वह लोटस कंपनी की थी.
इसी घड़ी का इस्तेमाल पटना में वर्ष 2013 में हुए गांधी मैदान और बोधगया में आंतकी विस्फोट के मामले में की गई थी. इस मामले की एक प्राथमिकी अगमकुआं थाना क्षेत्र में दर्ज की गई थी. इस मामले में कुंदन कुमार, हेमंत कुमार और अशोक कुमार को आरोपी बनाया गया था. सभी आरोपी नालंदा जिले के विभिन्न क्षेत्र के रहने वाले हैं.
-इनपुट IANS