scorecardresearch
 

नीतीश कुमार बोले- शराबबंदी से ही आएंगे देश के अच्छे दिन

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे दिन आएंगे के नारे को अपने अंदाज में नए तरह से पेश किया. उन्होंने मंगलवार को पटना में कहा कि शराबबंदी से ही देश में अच्छे दिन आएंगे.

Advertisement
X
नीतीश कुमार ने कहा कि हम संघ के नहीं उसकी नीतियों के खिलाफ हैं
नीतीश कुमार ने कहा कि हम संघ के नहीं उसकी नीतियों के खिलाफ हैं

Advertisement

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे दिन आएंगे के नारे को अपने अंदाज में नए तरह से पेश किया. उन्होंने मंगलवार को पटना में कहा कि शराबबंदी से ही देश में अच्छे दिन आएंगे.

पीएम मोदी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वो अच्छे दिन लाने का दिलासा देते रहे, लेकिन अच्छे दिन नहीं आए. अगर पूरे देश में शराबबंदी लागू होती है तो निश्चित रूप से अच्छे दिन आ सकते हैं. लोग खुश होंगे तो परिवार खुश होगा.

हम संघ या किसी संस्था के खिलाफ नहीं
समाजवादियों के सम्मेलन में बोलेते हुए नीतीश कुमार ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद अपने पहले बयान संघमुक्त भारत पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि मेरे उस बयान को सही अर्थों में नहीं लिया गया. हम किसी संस्था के खिलाफ नही हैं बल्कि उसकी नीतियों के खिलाफ हैं.

Advertisement

जैसे आई, वैसे ही आसानी से जाएगी केंद्र सरकार
नीतीश कुमार ने केंद्र की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि उनमें अहंकार आ गया है. दो साल पहले देश में ऐसा माहौल बन गया था कि लोग दूसरों की बातों को सुनने के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन आज क्या स्थिति है. मुझे लगता है कि जिस आसानी से वो आए हैं उसी आसानी से वो चले भी जाएंगे.

समाजवादियों में एकजुटता और निरंतरता नहीं
उन्होंने कहा कि समाजवादी नेता एक से एक काम करते हैं पर अपना संगठन तैयार नहीं कर पाते. उनमें एकजुटता नहीं होती. उनके विचार अच्छे होते हैं. वो बोलते अच्छा हैं, पर उनमें निरंतरता नहीं होती. यही वजह है कि संघ जैसी संस्था उस क्षेत्र में अपना कब्जा जमा लेती है, लेकिन संघ के पास विचार नहीं होता. उनका विचार जहर के समान है. वो भावनाओं को भड़काते हैं.

बीजेपी को मिलता है संघ जैसे संगठन का लाभ
नीतीश कुमार ने अपने छात्र जीवन का जिक्र करने हुए कहा कि जब वो पढ़ते थे तब ये मजाक में कहा जाता था कि अगर आप संघ में शामिल हो गए तो अपना दिमाग निकाल कर रख दीजिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी कोई काम नहीं करती पर संघ जैसा संगठन होने का लाभ उन्हें मिलता है.

Advertisement

हम काम करते रहे बीजेपी वाले सोते रहे
नीतीश कुमार ने कहा कि जब बीजेपी हमारे साथ थी तब उनके नेताओं ने कुछ नहीं किया. हम काम करते रहे और वो चादर तान कर सोते रहे. पर अलग होते ही ऐसा प्रचार करना शुरू किया जैसे कि सारा काम वही करते थे. उनका काम बस मीडिया में जाकर बयान देने का है.

कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की सालगिरह पर बोले नीतीश
17 मई 1934 तो पटना के अंजूमन इस्लामिया में कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की स्थापना हुई थी. मंगलवार को उसकी 82 साल होने के बाद पटना के उसी हॉल में देश भर के समाजवादियों का जमावड़ा हुआ था. नीतीश कुमार ने इस कार्यक्रम में अपने विचार रखे.

Advertisement
Advertisement