scorecardresearch
 

इंदिरा आवास योजना में अनियमितता पर कई बीडीओ पर कार्रवाई

बिहार सरकार ने बुधवार को कहा कि इंदिरा आवास योजना (आईएवाई) में अनियमितता के मामले में छह प्रखंड विकास पदाधिकारियों को बख्रास्त करने सहित कई के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

Advertisement
X

बिहार सरकार ने बुधवार को कहा कि इंदिरा आवास योजना (आईएवाई) में अनियमितता के मामले में छह प्रखंड विकास पदाधिकारियों को बख्रास्त करने सहित कई के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

Advertisement

ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्रा ने भाजपा सदस्य विक्रम कुंवर के अल्पसूचित प्रश्न और राजद के अख्तरुल ईमान के पूरक प्रश्न के जवाब में कहा, 'इंदिरा आवास योजना में गडबडी और लाभार्थियों को पैसा देने में गडबडी के मामले में छह प्रखंड विकास पदाधिकारियों को बख्रास्त किया जा चुका है.'

उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग ने 10 बीडीओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) से की है. इसके अलावा 24 बीडीओ को उनके पैतृक विभाग में भेजने की अनुशंसाएं की गयी हैं, 13 के खिलाफ विभागीय जांच की प्रक्रिया चल रही है, चार को दंडित किया गया है और 75 प्रखंड विकास पदाधिकारियों के खिलाफ प्रपत्र 'क' गठित कर संबंधित जिलाधिकारियों को आगे की कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया है.

मिश्रा ने कहा कि 93 प्रखंड विकास पदाधिकारियों को उनके पैतृक विभागों में लौटा दिया गया है.

Advertisement
Advertisement