scorecardresearch
 

बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 44 IPS के तबादले और कई IAS अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी

नए साल से ठीक पहले बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है. आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग के संबंध में आदेश जारी हुआ है. पटना एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों को डीआईजी पद की जिम्मेदारी दी गई है. समस्तीपुर एसपी हृदय कांत को एसपी बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की जिम्मेदारी दी गई है.

Advertisement
X
बिहार के सीएम नीतीश कुमार
बिहार के सीएम नीतीश कुमार

बिहार में नए साल से ठीक पहले बड़े पैमाने पर आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले और प्रमोशन किए गए हैं. 45 आईएएस और 44 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग का आदेश जारी हुआ है.

Advertisement

इसी क्रम में पटना एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों को डीआईजी पद की जिम्मेदारी दी गई है. अरवल एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी की पुलिस मुख्यालय में पोस्टिंग हुई है. रोहतास एसपी आशीष भारती को गया एसएसपी बनाया गया है.

इसके साथ ही कैमूर एसपी राकेश कुमार को मुजफ्फरपुर एसएसपी, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस समादेष्टा, स्वप्ना मेश्राम को औरंगाबाद एसपी, गोपालगंज एसपी आनंद कुमार को भागलपुर एसएसपी, मोतिहारी एसपी कुमार आशीष को मुजफ्फरपुर रेल एसपी की जिम्मेदारी दी गई है.

वहीं, भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह को आतंकवाद निरोधक दस्ता एसपी, बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, नवादा एसपी गौरव मंगला को छपरा एसपी, छपरा एसपी संतोष कुमार को विशेष कार्य बल प्रशिक्षण एसपी, औरंगाबाद एसपी कांतेश कुमार मिश्र को एसपी मोतिहारी, विनय तिवारी, एसपी मद्य निषेध और अपराध अनुसंधान विभाग को समस्तीपुर एसपी और समस्तीपुर एसपी हृदय कांत को एसपी बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की जिम्मेदारी दी गई है.

Advertisement

साथ ही भागलपुर सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात को गोपालगंज एसपी, विनीत कुमार एसपी ग्रामीण पटना को रोहतास एसपी, पटना सिटी एसपी (मध्य) अंबरीश राहुल को नवादा एसपी, पटना सिटी एसपी (पूर्व) प्रमोद कुमार यादव को भोजपुर एसपी, मोहम्मद कासिम अपर पुलिस अधीक्षक निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को अरवल एसपी, मनीष कुमार अपर पुलिस अधीक्षक गया को बक्सर एसपी, अमृततेंदू शेखर ठाकुर अपर पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध इकाई को पटना रेल एसपी और ललित मोहन शर्मा अधीक्षक विशेष सुरक्षा दल को कैमूर एसपी की जिम्मेदारी दी गई है.

 

Advertisement
Advertisement