scorecardresearch
 

नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा बढ़ी, बिहार में होंगे राजकीय अतिथि

नरेंद्र मोदी की पटना रैली में अपना हाथ जला बैठी बिहार सरकार अब मोदी की सुरक्षा को लेकर कोई रिस्क लेने को तैयार नहीं है. मोदी को भले ही अब तक सिर्फ जेड प्लस की सुरक्षा मिली हो, पर बिहार पुलिस और गुजरात पुलिस इस बार उन्हें सर्वोच्च स्तर की सुरक्षा देने में जुटी है.

Advertisement
X
नरेन्द्र मोदी
नरेन्द्र मोदी

नरेंद्र मोदी की पटना रैली में अपना हाथ जला बैठी बिहार सरकार अब मोदी की सुरक्षा को लेकर कोई रिस्क लेने को तैयार नहीं है. मोदी को भले ही अब तक सिर्फ जेड प्लस की सुरक्षा मिली हो, पर बिहार पुलिस और गुजरात पुलिस इस बार उन्हें सर्वोच्च स्तर की सुरक्षा देने में जुटी है.

Advertisement

नरेन्द्र मोदी को बिहार सरकार ने अपना राजकीय अतिथि घोषित किया है. साथ ही सुरक्षा के लिए वे तमाम मानदंड अपनाए जा रहे हैं, जो एसपीजी सुरक्षाधारियों के लिए होते हैं.

गुरुवार शाम को डीजीपी अभयानंद, एडीजी स्पेशल ब्रांच, एडीजी हेडक्वाटर ने पटना, गोपालगंज, बेगूसराय, सुपौल, नालंदा और कैमूर के डीएम और एसपी के साथ वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग कर मीटिंग की और सुरक्षा का जायजा लिया. ऐसे निर्णय लिए गए, जिसे पिछली बार नजरअंदाज किया गया था. इस बार भी आईबी ने आईएम के हमले का अलर्ट जारी किया है. इसके मद्देनजर सुरक्षा के वे तमाम उपाय किए जा रहे हैं, जिसे 27 अक्टूबर की पटना रैली में नजरअंदाज किया गया था.

मोदी शुक्रवार रात 11 बजे पटना पहुंचेंगे, जहां से वे सीधे स्टेट गेस्ट हाउस जाऐंगे. एयरपोर्ट पर चुनिंदा लोगों को छोड़कर मोदी से मिलने की इजाजत किसी को नहीं होगी. मोदी की सुरक्षा की भीतरी और बाहरी कमान बिहार पुलिस और गुजरात पुलिस एक साथ संभालेगी.

Advertisement

वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग में साफ हो गया कि सुरक्षा अभूतपूर्व होगी. सभी जिलों में पीड़ित परिवार के घर के पास ही हेलीपैड बनेगा, जहां से मोदी पीड़ित परिवारों से मिलने उनके घर जाऐंगे.

Advertisement
Advertisement