scorecardresearch
 

चमकी बुखारः केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा

चमकी बुखार मामले में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर दिया है. इसमें केंद्र ने बिहार सरकार को मदद का भरोसा दिलाया है. इसमें कहा गया है कि राज्य का मामला होने के बावजूद केंद्र हर संभव मदद करेंगे.

Advertisement
X
चमकी बुखार पर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा  (प्रतीकात्मक चिन्ह)
चमकी बुखार पर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा (प्रतीकात्मक चिन्ह)

Advertisement

चमकी बुखार मामले में बिहार सरकार के बाद केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है. केंद्र के जवाब में कहा गया कि स्वास्थ्य सेवाएं राज्य का मामला है लेकिन मौजूदा हालात में केंद्र ने बिहार सरकार कि मदद कर हर संभव प्रयास किया. साथ ही राज्य में डॉक्टर, नर्स और लैब की कमी दूर करने में भी योगदान दिया.

इससे पहले बिहार सरकार ने हलफ़नामे में कहा था कि केंद्र के सहयोग से मुज़फ़्फ़रपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में 100 बिस्तरों वाला बच्चों का आईसीयू शुरू किया जाएगा. राज्य के 5 अलग-अलग क्षेत्रों के जिलों में वायरोलॉजी लैब स्थापित किए जाएंगे. साथ ही बच्चों के लिए 10-10 बिस्तरों वाले आईसीयू भी शुरू करेंगे.

बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में माना था कि बिहार में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं नहीं हैं .लेकिन केंद्र के जवाब से साफ है कि भले ही स्वास्थ्य राज्य का विषय है पर जरूरत पड़ने पर वह हर तरह से मदद को तैयार है.

Advertisement

आपको बता दें कि चमकी बुखार के कारण बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर किरकिरी हुई थी जिससे उनकी सुशासन बाबू वाली छवि पर चोट पहुंची. बच्चों की लगातार मौतें होने के बावजूद नीतीश कुमार बहुत देर बाद सक्रिय हुए. बिहार की चरमराती स्वास्थ्य व्यवस्था और राज्य सरकार की लापरवाही देख सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अख्तियार कर  केंद्र और राज्य सरकार से जवाब मांगा था.

Advertisement
Advertisement