scorecardresearch
 

बिहार का 20 साल से फरार कुख्यात अपराधी लखनऊ में गिरफ्तार

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के करीब चार दर्जन से ज्यादा मामलों का आरोपी तथा 20 साल से फरार अपराधी हरेराम यादव को शुक्रवार को एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ से गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के करीब चार दर्जन से ज्यादा मामलों का आरोपी तथा 20 साल से फरार अपराधी हरेराम यादव को शुक्रवार को एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ से गिरफ्तार किया है.

Advertisement

इसके अलावे सीमांचल के आतंक का पर्याय बने देवन राजवंशी और नईमुद्दीन को भी किशनगंज से गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम था. पुलिस महानिरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि एसटीएफ को यह सूचना थी कि हरेराम नेपाल और उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में नाम बदल-बदलकर रह रहा है. उन्होंने बताया कि बेतिया और बगहा के आंतक बना हरेराम पर अपहरण, रंगदारी और हत्या के चार दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. वह पिछले 20 साल से फरार था.

सूत्रों के अनुसार, हरेराम के कई नेताओं के साथ भी संपर्क थे. पुलिस हरेराम से पूछताछ कर रही है. एसटीएफ की तीन टीम इसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी.

इधर, सीमांचन क्षेत्र के कई मामलों के आरोपी देवन और नईमुद्दीन को भी एसटीएफ ने किशनगंज से गिरफ्तार किया है. इस क्षेत्र के अधिकांश अपहरण के मामले में इनकी संलिप्तता है.

Advertisement
Advertisement