बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के करीब चार दर्जन से ज्यादा मामलों का आरोपी तथा 20 साल से फरार अपराधी हरेराम यादव को शुक्रवार को एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ से गिरफ्तार किया है.
इसके अलावे सीमांचल के आतंक का पर्याय बने देवन राजवंशी और नईमुद्दीन को भी किशनगंज से गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम था. पुलिस महानिरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि एसटीएफ को यह सूचना थी कि हरेराम नेपाल और उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में नाम बदल-बदलकर रह रहा है. उन्होंने बताया कि बेतिया और बगहा के आंतक बना हरेराम पर अपहरण, रंगदारी और हत्या के चार दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. वह पिछले 20 साल से फरार था.
सूत्रों के अनुसार, हरेराम के कई नेताओं के साथ भी संपर्क थे. पुलिस हरेराम से पूछताछ कर रही है. एसटीएफ की तीन टीम इसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी.
इधर, सीमांचन क्षेत्र के कई मामलों के आरोपी देवन और नईमुद्दीन को भी एसटीएफ ने किशनगंज से गिरफ्तार किया है. इस क्षेत्र के अधिकांश अपहरण के मामले में इनकी संलिप्तता है.