scorecardresearch
 

नमो चाय के बाद अब नमो जलेबी, गांवों में लगेगी नमो चौपाल भी

नरेन्द्र मोदी के कार्यकर्ता अब नरेन्द्र मोदी की ब्रांडिंग में उनसे भी आगे निकलते जा रहे हैं. तभी तो पटना में नमो चाय दुकान के बाद अब कोसी इलाके में नमो जलेबी की दुकान सज रही है. ये ब्रांडिंग कोई और नहीं बल्कि बीजेपी के कार्यकर्ता कर रहे हैं.

Advertisement
X
नमो जलेबी स्टॉल
नमो जलेबी स्टॉल

नरेन्द्र मोदी के कार्यकर्ता अब नरेन्द्र मोदी की ब्रांडिंग में उनसे भी आगे निकलते जा रहे हैं. तभी तो पटना में नमो चाय दुकान के बाद अब कोसी इलाके में नमो जलेबी की दुकान सज रही है. ये ब्रांडिंग कोई और नहीं बल्कि बीजेपी के कार्यकर्ता कर रहे हैं.

Advertisement

ब्रांडिंग के लिए मौका चुना गया नवरात्र का, जब जलेबी मां का प्रसाद बनता है. बीजेपी कार्यकर्ता अब जल्द ही नमो चौपाल भी लगाने जा रहे हैं.

सहरसा शहर में नवरात्र के तीन दिनों तक नमो जलेबी की एक दुकान खास चर्चा में रही. वजह थी नरेन्द्र मोदी के नाम पर बंट रही मुफ्त जलेबी. बीजेपी कार्यकर्ता नरेन्द्र मोदी की ब्रांडिंग करने का जो नायाब तरीका निकाल रहे हैं, उसमें ये खास है.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जलेबी की ये खास दुकान नरेन्द्र मोदी के नाम पर लगाई, ताकि नवरात्र मेले के लिए जुट रही भीड़ में मोदी का प्रचार किया जा सके. इस नमो जलेबी के स्टॉल पर मुफ्त जलेबी बंटती रही और श्रद्धालु जुटते रहे. वैसे तो यहां देवी के दर्शन होते रहे, लेकिन प्रचार मोदी का होता रहा.

नवरात्र घूमने आए एक श्रद्धालु सुधांशु ने कहा, ' भगवती से प्रार्थना करते हैं की इसबार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनें, इसी खुशी में जलेबी खा रहे हैं.'

Advertisement

नमो के नाम पर जलेबी की ये दुकान नवरात्र के आखिरी तीन दिनों तक सजी और अब नमो टी स्टॉल के तर्ज पर अलग-अलग जिलों में इसे ले जाने की तैयारी हो रही है.'

सहरसा शहर के बीजेपी विधायक आलोक रंजन कहते हैं, ' 27 अक्टूबर को होने वाली हुंकार रैली तक इस जलेबी की मिठास बरकरार रहेगी, हमलोग नमो जलेबी मुफ्त में खिलाकर मोदी की मिठास दूर गांव तक ले जाने का प्रयास कर रहे हैं.

पटना से बीजेपी विधायक और युवा मोर्चा के अध्यक्ष नीतीन नवीन कहते हैं, ' जिस तरह से हमने नमो टी स्टॉल लगाया वैसे ही कार्यकर्ताओं की भावनाएं इस नमो जलेबी से भी जुड़ रही हैं और आने वाले वक्त में इस तरह के कई और कार्यक्रम देखने को मिलेंगे '.

बीजेपी के कार्यकर्ता अलग-अलग तरह से मोदी के प्रचार में जुटे हैं. पटना में नमो टी स्टॉल तो कोसी में नमो जलेबी के बाद अब जल्द ही नमो चौपाल भी लगने जा रही है, जिसमें बीजेपी के नेता गांव-गांव जाकर चौपाल के माध्यम से लोगों के बीच मोदी की ब्रांडिंग करेंगे.

बहरहाल नमो चाय, नमो जलेबी और नमो चौपाल से ये साफ हो गया है कि आने वाले वक्त में बीजेपी मोदी को भुनाने में कोई हथकंडा बाकी नहीं छोड़ेगी.

Advertisement
Advertisement