प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गया में रैली के ठीक अगले दिन जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने सोमवार को सड़क किनारे से तीन अत्याधुनिक विस्फोटक (आईईडी) बरामद किया है. तीनों विस्फोटकों को छिपाकर रखा गया था.
इमामगंज के थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी ने बताया कि पुलिस ने लूटीटांड़ गांव के समीप जंगली क्षेत्र से पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की टीम ने तीन आईईडी बरामद किए हैं. तीनों बम सड़के के किनारे छिपा कर रखे हुए थे. उन्होंने बताया कि बरामद आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
पुलिस ने आशंका जताई है कि यह बम नक्सलियों ने लगाया है. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गया में परिवर्तन रैली के विरोध में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने एक दिवसीय मगध प्रमंडल बंद की घोषणा की थी.
-इनपुट IANS से