बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में रोजेदार पहुंचे. मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित हुई इस इफ्तार पार्टी में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और राज्य के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी भी पहुंचे. साथ ही कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान भी इस इफ्तार पार्टी में पहुंचे.
हालांकि सीएम आवास में आयोजित इस इफ्तार पार्टी पर सियासत भी जमकर हुई. बीजेपी ने नीतीश की इस इफ्तार पार्टी से किनारा किया. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बयान दिया कि बिहार हिंसा में जल रहा है. कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है और सीएम इफ्तार पार्टी दे रहे हैं. ऐसी इफ्तार पार्टी में हमें शामिल नहीं होना है. उन्होंने कहा, नीतीश ने चोर दरवाजे से आरजेडी को शासन में ला दिया.
अब RJD की इफ्तार पार्टी
इस विवाद के बीच अब RJD ने भी इस तरह की इफ्तार पार्टी का ऐलान किया है. RJD नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वे 9 अप्रैल यानी रविवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन कर रहे हैं.
JDU की इफ्तार पार्टी में पहुंचे थे तेजस्वी
गौरतलब है कि नीतीश कुमार की पार्टी JDU पिछले भी इस तरह के आयोजन करते आई है. पिछले साल यानी 2022 में जब उन्होंने इस तरह की इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था तब उसमें सभी नेताओं को बुलावा दिया गया था. साल 2022 की इफ्तार पार्टी में RJD के नेता तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव भी शामिल हुए थे. नीतीश कुमार ने तेजप्रताप और तेजस्वी का शॉल पहनाकर स्वागत किया था. उस वक्त तक RJD बिहार सरकार का हिस्सा नहीं थी.
नीतीश के इफ्तार पार्टी में शामिल होने पर मचा था बवाल
इससे पहले नीतीश कुमार पटना के फुलवारीशरीफ में हुई एक इफ्तार पार्टी में शामिल हुए थे. इफ्तार पार्टी में लाल किले का पोस्टर लगा था. बिहार शरीफ और सासाराम में हिंसा के बीच सीएम नीतीश के इफ्तार और इस पोस्टर को लेकर बीजेपी ने नीतीश पर निशाना साधा था. बीजेपी बिहार के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि रोम जल रहा था और नीरो बांसुरी बजा रहा था. कुछ ऐसी ही स्थिति बिहार में है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब बुजुर्ग हो चले हैं, उनसे कुछ संभल नहीं रहा.
बीजेपी ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना
रामनवमी पर हुई हिंसा को लेकर बीजेपी ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा था. विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने सीएम नीतीश कुमार पर तुष्टिकरण के आरोप थे. उन्होंने कहा था कि दंगों के मामले में एक पक्ष पर कार्रवाई की जा रही है.
नीतीश ने बीजेपी को हिंसा के लिए ठहराया जिम्मेदार
रामनवमी पर दो जगह दंगे को लेकर जब नीतीश कुमार से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा था कि दोनों जगह कुछ लोगों ने जानबूझ कर गड़बड़ किया. इसलिए ऐसे हालात बने. उन्होंने कहा कि बिहार में पहले बहुत झंझट होता था, हमारे आने के बाद यह सब खत्म हुआ. उन्होंने कहा था, अमित शाह को सासाराम जाना था इसलिए घटना करवाई गई.