बिहार में विपक्षी एकता की बैठक के बाद राहुल गांधी और नीतीश कुमार के बीच बातचीत का एक वीडियो सामने आया था. इसके बाद बिहार सरकार में कैबिनेट विस्तार की बात काफी हद तक साफ हो गई थी. माना जा रहा है कि कांग्रेस कोटे से दो मंत्री बनाए जा सकते हैं. आरजेडी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को दो स्वर्ण समाज से मंत्री बनाने की सलाह दी है.
सूत्रों के मुताबिक तेजस्वी यादव ने कहा है कि जेडीयू और आरजेडी की तरफ से पर्याप्त ओबीसी और एससी कोटे से मंत्री बनाए गए हैं. अगर स्वर्ण समाज के दो मंत्री बनाए जाएं तो बीजेपी के वोट बैंक को महागठबंधन की ओर खींचा जा सकता है. तेजस्वी ने इसके के लिए एक राजपूत और एक ब्राह्मण समाज से मंत्री बनाने का सलाह दी है.
बता दें कि कांग्रेस ने 2020 के विधानसभा चुनाव में 70 में से 19 सीटें जीती थीं. इसके बदले कांग्रेस को दो मंत्री पद दिए गए हैं. कांग्रेस कोटे से मुरारी गौतम और अफ़ाक अहमद मंत्री बनाए जा चुके हैं. कांग्रेस ने पहले ही एक दलित और एक मुस्लिम समाज से मंत्री बनाया था. कांग्रेस अब तेजस्वी यादव की सलाह मानकर स्वर्ण समाज के दो विधायकों को मंत्री बनाकर जातीय समीकरण साध सकती है.
सूत्रों की मानें तो अगले साल लोकसभा चुनाव से पहले मंत्रिमंडल में स्वर्णों को शामिल करके बीजेपी के वोट बैंक मे सेंधमारी कर सकती है. माना जा रहा है कि नीतीश सरकार विपक्ष की दूसरी बैठक से पहले बिहार मे मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकती है. हालांकि इस मामले पर जेडीयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार मुख्यमंत्री जी का विशेषाधिकार है. कब मंत्रिमंडल का विस्तार हो, किसको मंत्री बनाया जाए, ये मुख्यमंत्री जी निर्णय लेते हैं. फिल्हाल जो भी बाते अंदरखाने में चल रही हैं, इन बातों की कोई भी पुष्टि नहीं है. ये सब हमारी विरोधी पार्टियों के द्वारा ही अफवाह फैलाई जाती है.
वहीं इस मामले पर कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि कांग्रेस हमेशा सभी जातियों को लेकर चलती है. मंत्रिमंडल विस्तार पर आरजेडी और जेडीयू ने क्या सलाह दी है, मुझे नहीं पता. लेकिन इतना जरूर बताना चाहूंगा कि पहले से हमारे दो मंत्री हैं. एक अल्पसंख्यक है, एक दलित. स्वर्ण समाज से हमारे प्रदेश अध्यक्ष हैं. हमने सभी जाति को एक समान से इज्जत देने का काम किया है.
इस मामले पर आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि तेजस्वी जी ने क्या कहा है, इसकी जानकारी मुझे नहीं है. लेकिन हम लोग ए टू जेड की पार्टी है. हमारे पार्टी मे स्वर्ण, दलित,ओबीसी, अल्पसंख्यक सभी लोग हैं.