बेगूसराय जिले के चार थाना क्षेत्रों में दो बाइक सवार बदमाशों द्वारा 6 जगहों पर गोलीबारी किए जाने के बाद कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्य विपक्षी दल बीजेपी महागठबंधन सरकार पर हमलावर हो गई है. कई वरिष्ठ बीजेपी नेताओं ने इस घटना को लेकर नीतीश सरकार को घेरा है.
बता दें कि बाइक सवार दो बदमाशों ने एनएच 28 और एनएच 31 पर आधे दर्जन जगहों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसमें एक युवक की मौत हो गई है जबकि 8 लोग बुरी तरह घायल हो गए जिनका अलग-अलग निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
जिले के एसपी योगेंद्र कुमार खुद अपराधियों को पकड़ने की इस मुहिम का नेतृत्व कर रहे हैं. अपराधियों ने सबसे ज्यादा तांडव तेघरा थाना क्षेत्र में मचाया है.
अब इस गोलीबारी के बाद बीजेपी के तमाम नेता नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को खराब कानून-व्यवस्था के आधार पर घेरने में जुटे हुए हैं.
बीजेपी के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने हमला बोलते हुए कहा बेगूसराय में मोटरसाइकिल पर सवार 2 अपराधियों ने 11 लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया. बिहार के इतिहास में यह ऐसी पहली घटना है.
बेगुसराय में motorcycle पर सवार २ अपराधियों ने ११ लोगों को गोली से घायल कर दिया ।बिहार के इतिहास में यह अपने प्रकार की पहली घटना है। pic.twitter.com/uGwEvdrD4i
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) September 13, 2022
वहीं गोलीबारी की इस घटना को लेकर वरिष्ठ बीजेपी नेता अश्विनी कुमार चौबे ने ट्विटर पर लिखा, 'बिहार के बेगूसराय में खुलेआम फायरिंग कर 10 लोगों को गोली मार देने की घटना राज्य में गिरती कानून व्यवस्था का परिचायक है. नीतीश जी, क्या यही जनता का राज है? जब से बिहार में महागठबंधन की सरकार आई है, अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. जनता में दहशत व्याप्त है.
सत्ता के मोह में नीतीश जी ने बिहार की जनता को जंगलराज में धकेल दिया है। बिहार की जनता आज भय में जी रही है। pic.twitter.com/tyOEn6bs6w
— Ashwini Kr. Choubey (@AshwiniKChoubey) September 13, 2022
वहीं बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के महासचिव निखिल आनंद ने इसको लेकर ट्विटर पर नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा, 'बेगूसराय में खुलेआम फायरिंग कर 11 लोगों को गोली मारने की घटना अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसा लगता है कि बिहार में कानून-व्यवस्था है ही नहीं, नई सरकार में शराब-खनन माफिया और आपराधिक गिरोहों को पूरी आजादी है. अपराधी निडर हैं और आम जनता डरी हुई है.'
#बेगूसराय में ओपन फायरिंग कर 11 लोगों को गोली मारने की घटना अत्यंत दुखद-दुर्भाग्यपूर्ण है।
— Nikhil Anand (@NikhilAnandBJP) September 13, 2022
ऐसा प्रतीत होता है कि #बिहार में कानून नाम की चीज नहीं बची है।
शराब व खनन माफिया और अपराधिक गिरोहों को नई सरकार में पूरी छूट मिल गई है।
अपराधी बेखौफ है और आम जनता में घोर भय व्याप्त है।
गोलीबारी की खबर मिलते ही बेगूसराय के सांसद और केद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी नीतीश कुमार पर हमला बोला है.
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2022
उन्होंने कहा, बिहार का दुर्भाग्य है कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. बिहार के मुख्यमंत्री को भय लगता है ये कहने में कि मैं जंगल राज का हूं, जिस दिन वे ऐसा कहेंगे वहां के उपमुख्यमंत्री उन्हें सत्ता से हटा देंगे.