scorecardresearch
 

नीतीश ने अपने ब्लॉग पर लिखा- महिला शिक्षा से बिहार में हो रही क्रांति की शुरुआत

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि बिहार में महिलाओं के साक्षर होने से उनके बीच एक क्रांति की शुरूआत हो रही है.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

Advertisement

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि बिहार में महिलाओं के साक्षर होने से उनके बीच एक क्रांति की शुरूआत हो रही है.

करीब दो वर्षों के बाद नीतीश ने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि बिहार में महिलाओं के साक्षर होने से उनके बीच एक क्रांति की शुरूआत हो रही है.

नीतीश ने बताया है कि बिहार में महिला शिक्षा को बढावा देने के लिए उनके कार्यकाल के दौरान सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से दस की सभी छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति दिए जाने की शुरूआत की गई है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में लडकियों के प्रवेश को प्रोत्साहन देने के लिए कक्षा एक से 12वीं की छात्राओं के मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना के तहत पोशाक की राशि दी जा रही है.

Advertisement

नीतीश ने कहा कि इसके अलावा नवीं कक्षा की बालिकाओं के साईकिल योजना आरंभ की गयी जिससे उनमें एक नया आत्मविश्वास आया कि वे भी सामाजिक परिवर्तन का कारक बन सकती हैं.

उन्होंने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि इन योजनाओं को अमल में लाए जाने के पहले लडकियां आठवीं कक्षा के बाद स्कूल छोड दिया करती थीं पर इन योजनाओं ने अब हालात बदल दिए हैं.

नीतीश ने कहा कि बालिका शिक्षा के क्षेत्र में यह कदम मील का पत्थर साबित हुआ है. साईकिल योजना सामाजिक क्रांति लेकर आई और विशेषकर ग्रामीण इलाकों में साईकिल पर स्कूल जाती हुई छात्राओं को बदलते बिहार का सच्चा शुभंकर बना दिया.

उन्होंने कहा कि इस योजना की सफलता का अंदाजा इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि वर्ष 2012-13 में 492899 बालिकाओं समेत कुल 961109 विद्यार्थियों को इससे फायदा हुआ.

Advertisement
Advertisement