बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने पति लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के मौके पर कहा था कि उन्हें अपने बेटों के लिए संस्कारी बहू चाहिए. जिसके बाद उनके इस बयान को लेकर चौतरफा निंदा होने लगी कि आखिर उनकी नजर में 'संस्कारी बहू' की क्या परिभाषा है. सवाल उठने लगा कि क्या राबड़ी देवी की नजर में मॉल जाने वाली लड़कियां संस्कारी नहीं होती हैं?
लालू की सफाई
आखिर मामला बढ़ता देख खुद लालू प्रसाद ने सफाई दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि राबड़ी देवी के बयान को गलत तरीके से तोड़-मरोड़ पेश किया गया. उन्होंने ये नहीं कहा कि मॉल जाने वाली लड़कियां संस्कारी नहीं होतीं. लालू ने अपने शब्दों में बताया कि राबड़ी के संस्कारी बहू का मतलब मजबूत इच्छाशक्ति, सरल स्वभाव, परिवार की देखभाल करे और घर के काम को अच्छे से संभाले.
राबड़ी ने बताई संस्कारी बहू की परिभाषा
इसके बाद खुद राबड़ी देवी ने सफाई में कहा कि संस्कारी बहू को लेकर उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया. मैंने ये नहीं कि मुझे मॉल या सिनेमा जाना वाली बहू नहीं चाहिए. सिनेमा वाली बहू से मेरा तात्यर्य फिल्मी कलाकारों से था, ना कि वे लड़कियां जो 'मॉल-सिनेमा' देखने जाती हैं. ना तो मैं फिल्मों में काम करने वाली स्वावलंबी और आत्मनिर्भर फिल्मी अदाकारों को कमतर आंकती हूं और ना ही स्त्रियों के स्वतंत्रता और स्वेच्छा से घूमने फिरने या जीवनयापन के विरुद्ध हूं. मॉल का तो कहीं कोई जिक्र ही नहीं था.
What my mom has to say about "well cultured" and "संस्कारी बहू" on her Facebook post. Better, read for understanding pic.twitter.com/zrHcC0F2OZ
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 12, 2017
राबड़ी ने आगे सफाई में कहा, 'मेरा तात्पर्य बस इतना था कि मेरा एक बड़ा राजनीतिक और सामाजिक परिवार है. इसलिए मेरे विचार से वह बहू बेहतर होगी जो हमारे सामाजिक परिवेश, परिदृश्य, राजनीति और गरीबों की हमारे परिवार से जो अपेक्षाएं और परिवार की जिम्मेवारियां है उन्हें वह भली भांति समझ पाए'.
यही नहीं, मां जिस बेटे के लिए संस्कारी बहू खोज रही हैं, वह बेटा भी मां के शब्दों को सही से समझाने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. खुद बिहार सरकार में मंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी मां ने कभी ये नहीं कहा कि मॉल जाने वाली लड़कियां संस्कारी नहीं होती हैं.
गौरतलब है कि 11 जून को लालू प्रसाद के जन्मदिन के मौके पर राबड़ी से जब पूछा गया कि उन्हें अपने दोनों बेटों के लिए किस तरह की बहू चाहिए. जिसपर राबड़ी देवी ने कहा कि उन्हें संस्कारी बहू चाहिए, जो सिनेमा हॉल और मॉल में बिल्कुल न जाती हो.