केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन जारी हैं. युवाओं के साथ राजनीतिक दल भी इसका विरोध कर रहे हैं. रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर अग्निपथ योजना का विरोध किया. इस दौरान उन्होंने सरकार से 20 सवाल भी पूछे.
उन्होंने कहा कि 3-4 दिनों से देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. जो युवा सैनिक बनना चाहते हैं, देश की सेवा करना चाहते हैं, उनमें भारी आक्रोश है. अगर युवाओं की आत्मा मरती है तो देश की आत्मा भी मरती है. तेजस्वी ने आगे कहा कि सबसे ज्यादा बहाली देश की सेना और रेलवे में होती है. युवा कई सालों तक भर्तियों की तैयारी करते हैं.
तेजस्वी यादव के सरकार से 20 सवाल
1. क्या अग्निवीरों को साल में 90 दिनों की छुट्टियां मिलेंगी?
2. अगर अग्निवीर योजना न्याय संगत है तो इसमें अफसरों की भर्ती क्यों नहीं, इसके तहत क्यों नहीं सिर्फ जवानों की भर्ती ही क्यों?
3. ये योजना क्या शिक्षित युवाओं के लिए मनरेगा रोजगार है या फिर संघ का कोई हिडन एजेंडा?
4. चार साल की देश सेवा के दौरान अर्जित और उसके बाद जो एकमुश्त राशि मिलेगी उस पर टैक्स लगेगा या नहीं? अगर टैक्स कटेगा तो कितना?
5. सरकार अगर अग्निवीरों को सैनिक मानती है तो क्या उन्हें ग्रेज्युटी देगी या ग्रेजुएटी बचाने के लिए ही इस सेवा की अवधि चार साल की गई?
6. क्या सरकार कैंटीन और पूर्व सैनिकों को मिलने वाली चिकित्सा जैसी दूसरी सुविधाएं देगी?
7. क्या सरकार ने अनुभवी पूर्व सैनिकों और डिफेंस एक्सपर्ट से फीडबैक लिया था या नहीं ?
8. क्या यह पहली ऐसी सरकारी बहाली होनी है, जिसमें 4 साल में 75 फीसदी के बेरोजगार होने की गारंटी है?
9. युवा आगे तैयारी कैसे करेगा?
10. शस्त्रों को लेकर ट्रेन्ड बड़ी संख्या में बेरोजगार युवा रिटायर होंगे तो क्या कानून व्यवस्था खराब नहीं होगी?
11. सरकार नो रैंक नो पेंशन लेकर आई तो क्या सरकार में दूरदर्शिता का अभाव नहीं है?
12. रिक्त पदों पर सरकार चर्चा क्यों नहीं करती?
13. अगर रेल और सेना में भी ठेके पर नौकरी दी जाने लगेगी तो क्या बीजेपी सरकार स्थाई नौकरी में पर पूर्ण पाबंदी लगाएगी?
14. अगर भाजपा को ठेके की व्यवस्था पसंद है तो क्या अपने बच्चों को लेकर इस्तीफा दिलवाएंगे?
15. सेना के मामले में क्या सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए?
16. क्या सरकार को बेरोजगारी के मसले पर संवेदनशीलता से विचार करना चाहिए?
17. सरकार को पता है कि युवा क्या नौकरी को लेकर तनाव में नहीं है?
18. क्या माहौल खराब होने के लिए सरकार जिम्मेदार नहीं है?
19. केंद्र सरकार में लाखों पद खाली हैं तो उसके लिए दोषी विपक्ष है?
20. क्या सरकार ने 2022 तक करोड़ों लोगों को रोजगार और उनके जीवन में अच्छे दिन लाने का वादा नहीं किया था?