भारतीय जनता पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने जातिगण जनगणना को लेकर कहा कि मुसलमान अपनी आबादी बढ़ा रहे हैं. भाजपा सत्ता में आएगी तो जनसंख्या नियंत्रण विधेयक लाने का प्रयास करेगी. मुसलमानों का उद्देश्य केवल जनसंख्या बढ़ाना है. 1931 के बाद सभी समाजों की जनसंख्या घटी है, केवल मुसलमानों की संख्या बढ़ी है.
विधायक ने आगे कहा कि मुसलमान जितनी तेजी से जनसंख्या बढ़ा रहे हैं, देश का नाम हिंदुस्तान से मुग्लिस्तां हो जाएगा. मुसलमान इतने दिनों में केवल जनसंख्या ही बढ़ा रहे थे.
विधायक ने आगे कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की सख्त जरूरत है. जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं आया तो 2070 तक हिंदू समाज गायब हो जाएगा. जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट फर्जी है. बिहार में भाजपा की सरकार आई तो मैं जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग करूंगा.
यह भी पढ़ेंः 'पटक कर मुंह तोड़ देता...', ठाकुरों पर RJD सांसद मनोज झा के बयान पर भड़के बीजेपी विधायक
इससे पहले यूपी में अपराधियों के घर पर बुलडोजर एक्शन के बीच विधायक नीरज कुमार बबलू ने मांग करते हुए कहा था कि बिहार में भी योगी मॉडल लागू होना चाहिए. बिहार में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए बीजेपी विधायक ने यह बात कही थी.
कौन हैं विधायक नीरज बबलू?
नीरज कुमार सिंह दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई हैं, जिनका जून 2020 में निधन हो गया था. नीरज ने अपने राजनीति जीवन की शुरुआत जनता दल (यूनाइटेड) के साथ की थी. वह साल 2005 में सुपौल जिले के राघोपुर निर्वाचन क्षेत्र से पहली बार बिहार विधानसभा पहुंचे.
परिसीमन के बाद वह साल 2010 में छातापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक बने और फिर उन्होंने जेडीयू का दामन छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया. साल 2015 और 2020 में वह भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे.
नीरज बबलू ने पहले दिया था ये बयान
बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने इससे पहले जाति आधारित जनगणना पर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि बिहार में अवैध रूप से रहने वाले रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमानों की भी गणना होनी चाहिए. उनका तर्क था कि पिछले कुछ साल में बिहार में मुस्लिम आबादी काफी तेजी से बढ़ी है और ऐसे में जाति आधारित जनगणना से स्पष्ट हो जाएगा कि बिहार में मुसलमान आबादी किस रफ्तार से बढ़ रही है.
यह भी पढ़ेंः बागेश्वर धाम सरकार पर बिहार में संग्राम, तेज प्रताप पर बोले BJP विधायक 'हवा में उड़ जाएंगे'
नीरज कुमार बबलू ने कहा था कि बिहार में जो घुसपैठिए रहते हैं, चाहे वह रोहिंग्या मुसलमान हों या फिर बांग्लादेशी, ये सभी चाहे वैध रूप से रह रहे हों या फिर अवैध रूप से, उनकी भी गिनती होनी चाहिए. बबलू ने आगे कहा था कि ऐसे भी कई मुस्लिम समाज के लोग हैं, जो 3-3 बीवियां रखते हैं या फिर उनके 15 से 20 बच्चे होते हैं और यह संख्या छिपाने के लिए वह गणना नहीं करवाना चाहते. बिहार में कई ऐसे भी लोग रहते हैं, जो जब गिनती शुरू होती है तो वह छिपाते हैं.