जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि लोकतंत्र को बचाने के लिए सभी दलों को बीजेपी के खिलाफ एकजुट होना होगा. उन्होंने शनिवार को कहा कि समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया के गैर कांग्रेसवाद और गैर संघवाद के तरीकों को अपना कर सभी दलों को आपस में एकजुट होना चाहिए.
नई सरकार में बिगड़ी कश्मीर की हालत
नीतीश ने कश्मीर को लेकर कहा कि वहां नई सरकार के गठन के बाद स्थिति चिंताजनक हो गई है. उन्होंने कहा कि वहां के मौजूदा हालात को देख लीजिए. काला धन के मामले में भी नीतीश ने केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2014 में सरकार बनने के बाद देख लीजिए कि केंद्र सरकार ने अपने किन वादों के पूरा किया.
पांच सालों में हर घर में नल से पानी देंगे
बिहार में शराबबंदी को लेकर उन्होंने खुशी जताई. उन्होंने कहा कि जो लोग पहले शराब पीकर घर में मारपीट करते थे अब वह पत्नी के साथ मिलकर खाना बनाने में मदद करते हैं. कुछ लोग शराबबंदी को असफल बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन राज्य अब पीछे मुड़कर नहीं देखेगा. अभी महज चार फीसदी घरों में नल का पानी आता है. अगले पांच सालों में हम हर घर को नल का पानी पहुंचाएंगे.
शराब दुकानों को लौटाएंगे लाइसेंस फीस
उन्होंने कहा कि बिहार में अब तक नौ लाख जगहों पर एक करोड़ 19 लाख लोगों ने शराब नहीं पीने का शपथ लिया है. इसकी वजह से अपराध की घटनाओं में कमी आई है. इस वजह से सरकार उच्च शिक्षा के अपने वादे पर ध्यान दे पा रही है. उन्होंने कहा कि शराब दुकानों के लाइसेंस फीस को सरकार लौटा देगी. साथ ही कारपोरेशन को शराब भी लौटाना होगा.