scorecardresearch
 

विवाद के बाद तेज प्रताप के घर के बाहर से हटाई गई एंबुलेंस

एक वेंटिलेटर, ईको-कार्डियोग्राफ मशीन, डिफाइब्रिलेटर और अर्धचिकित्साकर्मियों से लैस यह एंबुलेंस पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आधिकारिक घर 10, सर्कुलर रोड के बाहर खड़ी रहती थी.

Advertisement
X
तेज प्रताप के आवास के बाहर तैनात एंबुलेंस
तेज प्रताप के आवास के बाहर तैनात एंबुलेंस

Advertisement

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के घर के बाहर खड़ी आधुनिक उपकरणों से लैस एक एंबुलेंस को आलोचनाओं के बाद शुक्रवार को हटा दिया गया. यह एंबुलेंस 108 सेवा के अधीन आती है.

एक वेंटिलेटर, ईको-कार्डियोग्राफ मशीन, डिफाइब्रिलेटर और अर्धचिकित्साकर्मियों से लैस यह एंबुलेंस पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आधिकारिक घर 10, सर्कुलर रोड के बाहर खड़ी रहती थी. तेज प्रताप यहां अपने माता पिता के साथ रहते हैं.

'मंत्री से मिलने वालों के लिए थी तैनाती'
पटना के सिविल सर्जन वीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि एंबुलेंस 10, सर्कुलर रोड से हटा ली गई है. इससे पहले तेज प्रताप ने कहा, 'यह घर पर मुझसे मिलने आने वाले लोगों की सेवा के लिए तैनात थी.' प्रधान स्वास्थ्य सचिव आरके महाजन ने भी ऐसे ही विचार रखते हुए कहा कि यह आम आदमी के लिए थी, जो मंत्री के घर जाने के दौरान तपती धूप के कारण स्वास्थ्य संबंधी तकलीफ से पीड़ित होने पर सेवा देती.

Advertisement

क्या कहता है नियम
नियमों के मुताबिक, एंबुलेंस केवल राज्यपाल और मुख्यमंत्री के घरों में ही तैनात हो सकती है और उनके काफिले का हिस्सा हो सकती है. पटना जिले में 108 सेवा के तहत ऐसी दस एंबुलेंस हैं, जिनमें से इस समय नौ काम कर रही हैं. इनमें से एक के मंत्री के घर के बाहर खड़े होने के कारण जनता के लिए केवल आठ एंबुलेंस उपलब्ध थे.

Advertisement
Advertisement