scorecardresearch
 

Amit Shah की मौजूदगी में बिहार में कल टूटेगा पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए क्या है BJP का प्लान?

बिहार के भोजपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में कल यानी शनिवार को पाकिस्तान का रिकॉर्ड टूट सकता है. वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव कार्यक्रम में एक साथ 75000 राष्ट्रीय ध्वज लहराए जाएंगे.

Advertisement
X
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (File Photo)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक साथ फहराए जाएंगे 75 हजार तिरंगा
  • अभी गिनीज बुक में पाकिस्तान के नाम है रिकॉर्ड

बिहार के भोजपुर में शनिवार को वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति रहेगी और इस कार्यक्रम में बीजेपी की यह कोशिश है कि एक अलग किस्म का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाए.

Advertisement

बिहार बीजेपी के मुताबिक, भोजपुर के जगदीशपुर में स्थित दुलौर मैदान में अमित शाह के इस कार्यक्रम में पहली बार 75000 राष्ट्रीय ध्वज को एक साथ लहराने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की जाएगी.

बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने बताया, 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड वालों को जैसे ही पार्टी के इस बड़े आयोजन के बारे में पता चला तो उन्होंने अपने प्रतिनिधि को भेजने की इच्छा जताई और शनिवार को जब वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव कार्यक्रम में 75000 राष्ट्रीय ध्वज लहराया जाएंगे तो उस दौरान गिनीज बुक के नुमाइंदे भी रहेंगे.'

डॉ. संजय जायसवाल ने बताया कि इससे पहले एक ही कार्यक्रम में सबसे ज्यादा राष्ट्रीय ध्वज फहराने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम पर है, जहां 2004 में 57632 राष्ट्रीय ध्वज एक साथ फहराए गए थे.

बता दें कि, भोजपुर में होने वाले बीजेपी के इस भव्य कार्यक्रम की व्यापक तैयारी काफी दिनों से चल रही है, जिसके लिए जगदीश पूर्व में 300000 स्क्वायर फीट का पंडाल भी तैयार कराया गया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement