scorecardresearch
 

'पलटू बाबू पूछ रहे 9 साल में क्या काम हुए....', बिहार में नीतीश पर गरजे अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह फिलहाल बिहार के दौरे पर हैं. यहां लखीसराय में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया, इसमें उन्होंने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. यह इलाका मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में आता है जहां से जनता दल यूनाइटेड अध्यक्ष ललन सिंह सांसद हैं.

Advertisement
X
गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)
गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)

गृह मंत्री अमित शाह ने आज बिहार में सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. लखीसराय में जनसभा के दौरान अमित शाह ने नीतीश कुमार को 'पलटू बाबू' कहकर तंज कसा. बिहार में हुए विपक्षी पार्टियों के महाजुटान पर भी अमित शाह ने हमला बोला. गृह मंत्री ने आगे कांग्रेस का भी जिक्र किया और बोले कि वह पार्टी 20 साल से राहुल गांधी को लॉन्च करने की विफल कोशिश कर रही है.

Advertisement

अमित शाह की यह जनसभा मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां बताने के लिए थी. इसमें अमित शाह ने केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करने के बाद नीतीश कुमार समेत दूसरी विपक्षी पार्टियों को निशाने पर लिया.

नीतीश पर अमित शाह का वार

अमित शाह ने कहा कि अभी-अभी पलटू बाबू नीतीश कुमार पूछ रहे थे कि 9 साल में क्या किया? नीतीश बाबू जिनके साथ इतना बैठे, जिनके कारण मुख्यमंत्री बने उनका थोड़ा लिहाज करिए. पीएम मोदी ने इन 9 सालों में बहुत काम किया है. मोदी के 9 साल गरीब कल्याण, भारत गौरव, भारत की सुरक्षा के 9 साल हैं.

लालू ने भी नीतीश को कहा था पलटू!

नीतीश कुमार को किसी नेता ने पलटू पहली बार नहीं कहा है. तीन साल पहले लालू यादव भी नीतीश को पलटू कह चुके हैं. दरअसल, नीतीश कुछ ही सालों में तीन बार पाला बदलकर सरकार बना चुके हैं - 

Advertisement

- साल 2013 में बीजेपी से नाता तोड़कर महागठबंधन सरकार बनाई
- साल 2017 में आरजेडी से गठबंधन तोड़ा और बीजेपी के साथ सरकार बनाई
- 2022 में बीजेपी से रिश्ता तोड़कर महागठबंधन के साथ चले गए

'पीएम बनने के लिए कांग्रेस के दरवाजे पर नीतीश, लालू को मूर्ख बना रहे'

इसी महीने 23 जून को पटना में करीब 21 विपक्षी पार्टियां जुटी थीं. ये बैठक बीजेपी को 2024 में रोकने के लिए हुई थी. इस बैठक पर तंज कसते हुए अमित शाह ने कहा, 'पीएम बनने के लिए नीतीश कुमार कांग्रेस के दरवाजे पर बैठे हैं. नीतीश को पीएम नहीं बनना है, केवल लालू को मूर्ख बना रहे हैं. वो केवल बिहार के सीएम रहना चाहते हैं.'

अमित शाह ने आगे कहा, 'पटना में 21 विपक्षी दल जुटे, लेकिन ये सब दल वही थे जिन्होंने मिलकर 21 लाख करोड़ का घोटाला किया था. घोटाला करने वालों का साथ देने के लिए नीतीश को शर्म आना चाहिए.'

नीतीश के बार-बार पाला बदलने पर भी अमित शाह ने निशाना साधा. वह बोले कि जो नेता बार-बार घर बदले उसपर भरोसा कर सकते हैं क्या? ऐसे व्यक्ति के हाथ में बिहार सौंप सकते हैं क्या?

कांग्रेस को निशाने पर लिया

लखीसराय में अमित शाह ने कहा कि पहले जब पाक प्रेरित आतंकवादियों के हमले होते थे तो सोनिया-मनमोहन की सरकार कोई जवाब नहीं देती थी, 'मौनी बाबा' बनकर दिल्ली में बैठ जाते थे लेकिन जब PM मोदी के कार्यकाल में पुलवामा और उरी में हमले हुए तो मोदी ने 10 ही दिन में सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान के घर में घुसकर मारा.

Advertisement

कांग्रेस को 'अजीब पार्टी' कहते हुए अमित शाह ने कहा कि वो पिछले 20 साल से राहुल की लॉन्चिंग कर रही है. शाह बोले कि पटना में कांग्रेस ने दोबारा राहुल की लांचिंग की विफल कोशिश की.

Advertisement
Advertisement