scorecardresearch
 

अमित शाह ने किशनगंज में बूढ़ी काली मंदिर पहुंच की पूजा, SSB अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के दौरे पर बिहार के सीमांचल क्षेत्र में हैं. अपने दौरे के दूसरे और अंतिम दिन अमित शाह ने किशनगंज के बूढ़ी काली मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. अमित शाह आज SSB कैंप पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. अमित शाह बीजेपी नेताओं के साथ भी बैठक करेंगे.

Advertisement
X
अमित शाह (फाइल फोटो)
अमित शाह (फाइल फोटो)

गृह मंत्री अमित शाह बिहार के दौरे पर हैं. अमित शाह के दो दिवसीय बिहार दौरे का आज दूसरा और अंतिम दिन है. अपने सीमांचल दौरे के दूसरे और अंतिम दिन अमित शाह किशनगंज के बूढ़ी काली माता मंदिर पहुंच गए. गृह मंत्री अमित शाह ने किशनगंज के सुभाषपल्ली चौक स्थित बूढ़ी काली मंदिर में पूजा-अर्चना की.

Advertisement

अमित शाह को आज कई कार्यक्रमों में शिरकत करनी है. गृह मंत्री अमित शाह किशनगंज में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे. अमित शाह के साथ बैठक में बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता तो शामिल होंगे ही, जिला अध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्ष भी शामिल होंगे. जनता दल यूनाइटेड के साथ गठबंधन टूटने और सत्ता पक्ष से हटकर बीजेपी के विपक्ष में पहुंचने के बाद अमित शाह का ये पहला बिहार दौरा है.

गृह मंत्री अमित शाह के नेपाल के साथ लगती सीमा की निगरानी के लिए तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के अधिकारियों के साथ बैठक करने का भी कार्यक्रम है. गृह मंत्री अमित शाह एसएसबी कैंप में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर बिहार में राजनीति का सिलसिला भी जारी है.

Advertisement

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने दिल्ली के लिए रवाना होते समय पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए अमित शाह पर तंज किया. अपने अंदाज में तंज करते हुए लालू यादव ने कहा कि अमित शाह रिटायर हो गए हैं. आरजेडी प्रमुख ने ये भी कहा कि बीजेपी का अब सफाया हो गया है.

गौरतलब है कि अमित शाह दो दिन के सीमांचल दौरे पर 23 सितंबर को बिहार पहुंचे थे. सीमांचल क्षेत्र के पूर्णिया में अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया था और किशनगंज में पार्टी के सांसद, विधायक और पूर्व मंत्रियों के साथ बैठक भी की थी. अमित शाह ने किशनगंज के माता गुजरी यूनिवर्सिटी में बिहार बीजेपी की कोर कमेटी के सदस्यों के साथ भी बैठक की थी.

 

Advertisement
Advertisement