scorecardresearch
 

नाश्ते पर नीतीश ने अमित शाह को खिलाया बिहारी और गुजराती डिश

अमित शाह को नाश्ते में सत्तू के पराठे, कचौड़ी, चने की सब्जी, तोरई की सब्जी परोसी गई. साथ ही सूजी का उपमा का भी इंतजाम किया गया था जिसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चखा. साथ ही आलू की सब्जी, दही का मट्ठा, लस्सी, फल जैसे सेब, पपीता और आम का भी नाश्ते में इंतजाम किया गया था.

Advertisement
X
नीतीश कुमार और अमित शाह (फाइल फोटो)
नीतीश कुमार और अमित शाह (फाइल फोटो)

Advertisement

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दो दिवसीय बिहार दौरे पर आज पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद वह सीधे राजकीय अतिथिशाला गए जहां उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सुबह का नाश्ता किया. 

आजतक को मिली जानकारी के अनुसार अमित शाह के सम्मान में नीतीश कुमार ने कुछ खास किस्म के बिहारी नाश्ते का इंतजाम किया, जो उन्हें परोसा गया. यह खास किस्म का नाश्ता राजकीय अतिथिशाला में ही तैयार किया गया.

अमित शाह को नाश्ते में सत्तू के पराठे, कचौड़ी, चने की सब्जी, तोरई की सब्जी परोसी गई. साथ ही सूजी का उपमा का भी इंतजाम किया गया था जिसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चखा. साथ ही आलू की सब्जी, दही का मट्ठा, लस्सी, फल जैसे सेब, पपीता और आम का भी नाश्ते में इंतजाम किया गया था.

Advertisement

अमित शाह मूलतः गुजरात के रहने वाले हैं और इसी को ध्यान में रखकर गुजराती पोहे का भी नाश्ते में प्रबंध किया गया. नाश्ते में गरमा गरम चाय की भी व्यवस्था की गई.

अमित शाह जिस वक्त नीतीश कुमार के साथ नाश्ता कर रहे थे, उस वक्त भाजपा के अन्य वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री और राज्य के मंत्री उनके साथ रहे. नाश्ते पर यह बैठक तकरीबन 45 मिनट चली.

Advertisement
Advertisement