सोनिया गांधी पर नस्लभेदी टिप्पणी करके विवाद पैदा करने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को बुधवार को उस वक्त अपने बयान पर खेद जताना पड़ा, जब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उन्हें फोन कर साफ कहा कि 'ऐसी भाषा' स्वीकार्य नहीं है.
पार्टी सूत्रों ने कहा कि शाह ने फोन पर सिंह से बात की और साफ कहा कि किसी मंत्री को ऐसी भाषा का इस्तेमाल शोभा नहीं देता.
बहरहाल, पार्टी के एक नेता ने कहा कि कांग्रेस के कई नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते रहे हैं, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित किसी ने भी कभी माफी नहीं मांगी.
उन्होंने कहा कि बीजेपी हर किसी का सम्मान करती है और किसी के खिलाफ अभद्र भाषा को स्वीकार नहीं करती.