scorecardresearch
 

बिहार: पटना पहुंचे अमित शाह, SSB के कार्यक्रम में होंगे शामिल, नवादा में होगी जनसभा

अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे हैं. वे आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रणनीति बनाने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं. शुक्रवार को रामनवमी उत्सव के दौरान भड़के सांप्रदायिक तनाव के बाद रोहतास और नालंदा जिलों के मुख्यालय सासाराम और बिहारशरीफ शहरों में धारा 144 लागू कर दी गई.

Advertisement
X
अमित शाह-फाइल फोटो
अमित शाह-फाइल फोटो

बिहार के सासाराम और नालंदा में रामनवमी के दौरान हुई हिंसा के बीच केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार को पटना पहुंचे. वे शनिवार को पटना में ही ठहरेंगे और रविवार की सुबह 11:30 बजे दीघा में सशस्त्र सीमा बल (SSB) के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद अमित शाह जनसभा के लिए नवादा जाएंगे. वहां से लौटने के बाद वे फिर दिल्ली लौट जाएंगे. गृहमंत्री SSB के विभिन्न उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे. 

Advertisement

अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर बिहार आएंगे. जिस दौरान वे आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रणनीति बनाने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं. इस बीच, जिले में झड़पों के बाद धारा 144 लागू होने के कारण शाह का बिहार के रोहतास में सासाराम का दौरा रद्द कर दिया गया है. शुक्रवार को रामनवमी उत्सव के दौरान भड़के सांप्रदायिक तनाव के बाद रोहतास और नालंदा जिलों के मुख्यालय सासाराम और बिहारशरीफ शहरों में धारा 144 लागू कर दी गई.

अमित शाह का कार्यक्रम बदला
शाह को पहले रविवार को आना था, लेकिन उनके यात्रा कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया गया है और अब वह शनिवार शाम को राज्य की राजधानी पहुंच गए. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि शाह का बिहार के हर जिले का दौरा उनके लोकसभा प्रवास का हिस्सा है. सिन्हा ने कहा, शाह ने पहले भी बिहार का दौरा किया है. कल नवादा में कार्यक्रम है, साथ ही सासाराम में भी कार्यक्रम था लेकिन बिहार में प्रशासनिक विफलता और अस्थिरता के कारण सासाराम, बिहारशरीफ में सांप्रदायिक झड़पों से माहौल तनावपूर्ण हो गया है.

Advertisement

नीतीश सरकार पर हमला
उन्होंने राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति और राज्य में सांप्रदायिक घटनाओं को रोकने में असफल रहने पर नीतीश कुमार सरकार की आलोचना की. विजय सिन्हा ने कहा, राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बिहार में अराजकता फैलाने वाली मानसिकता को बढ़ावा दिया जा रहा है. यह आश्चर्यजनक और दुखद है कि इस प्रकार की घटना तब हुई जब हमारे गृह मंत्री का दौरा होने वाला था. सिन्हा ने कहा कि बिहार सरकार इसे रोकने में पूरी तरह फेल है.

 

Advertisement
Advertisement