बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को भारी सुरक्षा के बीच 2 दिन के ट्रांजिट रिमांड पर पुलिस रविवार को दिल्ली से पटना लेकर पहुंची. अनंत सिंह को पुलिस एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा और 22 वाहनों के काफिले के साथ बाढ़ लेकर निकली, जहां उन्हें बाढ़ कोर्ट के प्रभारी एसीजी पंकज कुमार तिवारी की अदालत में पेश किया गया.
कोर्ट ने अनंत सिंह को 6 दिनों की न्यायिक हिरासत में पटना के बेउर जेल भेज दिया. इससे पूर्व सुबह 8.00 बजे पुलिस अनंत सिंह को लेकर पटना एयरपोर्ट पहुंची. अनंत सिंह को मेन गेट से न निकाल कर पुलिस स्टेट हैंगर के दूसरे रास्ते से निकाल कर बाढ़ के लिए रवाना हो गई.
इससे पहले शनिवार को दिल्ली की एक अदालत ने मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह को दो दिन के लिए बिहार पुलिस के हवाले कर दिया. ड्यूटी मजिस्ट्रेट अर्चना बेनीवाल ने अनंत सिंह को बिहार पुलिस की ट्रांजिट रिमांड में सौंपते हुए निर्देश दिया कि उन्हें 26 अगस्त को दिन में दो बजे तक बिहार की किसी अदालत में पेश करें.
मामले की सुनवाई के दौरान बिहार सरकार के वकील गोपाल सिंह ने चार दिन की रिमांड मांगी लेकिन बचाव पक्ष के वकील ज्ञानेंद्र मिश्रा ने इसका विरोध किया. अदालत ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के साथ ही अन्य को निर्देश दिया कि वह आदेश के पालन में बिहार पुलिस की मदद करें.
विधायक के आवास से AK47 राइफल और हैंड ग्रेनेड बरामद होने के बाद वे फरार हो गए थे. पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था. लगभग एक सप्ताह से पुलिस और अनंत सिंह के बीच लुकाछिपी का खेल चल रहा था. पुलिस की 11 स्पेशल टीमें और 200 पुलिसकर्मी अनंत सिंह की तलाश में छापेमारी करते रहे और मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत वीडियो पर वीडियो जारी करते रहे.
अनंत ने देश की राजधानी दिल्ली के कोर्ट में शुक्रवार को आत्मसमर्पण कर दिया था. दो दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेजे गए अनंत सिंह ने फरारी के दौरान जारी वीडियो में पटना पुलिस पर अविश्वास प्रकट करते हुए कहा था कि उन्हें पुलिस पर भरोसा नहीं है. वह आत्मसमर्पण करेंगे. उन्होंने अपने खिलाफ साजिश का आरोप लगाया था. अनंत सिंह ने अपने कहे मुताबिक दिल्ली के साकेत कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था.