जदयू के गिरफ्तार विधायक अनंत सिंह को बिहार की अदालत ने 20 जुलाई तक
न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अनंत सिंह को अपहरण एवं फिरौती के एक
मामले में 24 जून को गिरफ्तार किया गया था.
शस्त्र कानून के तहत कार्रवाई
बुधवार को अदालत ने अनंत सिंह के सरकारी आवास से इंसास राईफल की छह मैगजीन और एक विदेश निर्मित बुलेट प्रुफ जैकेट की बरामदगी के मामले में 20 जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पटना जिले के बिहटा में गत वर्ष नवंबर महीने में एक बिल्डर के अपहरण एवं फिरौती के मामले में जदयू के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की गिरफ्तारी हुई थी.
अपहरण और हत्या के मामले में फंसे
जिले के बाढ थाना क्षेत्र में 17 जून को चार युवकों के अपहरण और उनमें से एक की हत्या के मामले में नाम आने के बाद मोकामा से विधायक अनंत सिंह के पटना स्थित सरकारी आवास और बाढ प्रखंड अंतर्गत लदमा गांव स्थित पैतृक आवास पर 24 जून को पुलिस ने छापेमारी की थी.
गिरफ्तारी के बाद बेउर जेल भेजे गए
पुलिस ने उसी दिन देर शाम अनंत सिंह को पिछले साल नवंबर में बिहटा इलाके में राजू सिंह नामक एक बिल्डर के अपहरण के पुराने मामले में गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह को दानापुर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया जिन्होंने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में बेउर जेल भेज दिया था.
हथियार और खून से सने कपड़े मिले थे
अनंत सिंह के आवास पर पुलिस की तलाशी के दौरान इंसास राईफल की छह मैगजीन, एक विदेश निर्मित बुलेट प्रुफ जैकेट और झाड़ी के समीप पालिथीन थैले में रखा खून से सना कपड़ा भी बरामद हुआ था. इस संबंध में विधायक के खिलाफ संबंधित थाने में आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-B), 26 और 35 के तहत मामला दर्ज किया था.
बुधवार को फिर हुई पेशी
अनंत सिंह को बुधवार को पुलिस ने बेउर जेल से पटना स्थित व्यवहार न्यायालय लाकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच न्यायिक दंडाधिकारी राघवेंद्र नारायण सिंह के समक्ष पेश किया जिन्होंने शस्त्र कानून के तहत इस मामले में अनंत सिंह को 20 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का निर्देश दिया.