scorecardresearch
 

सीटी मारने पर भड़के मांझी, कार्यक्रम अधूरा छोड़कर चले गए

विवादित बयान देने के लिए मशहूर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी रविवार को भड़क गए और पार्टी का मिलन कार्यक्रम बीच में अधूरा छोड़कर चले गए.

Advertisement
X
जीतन राम मांझी (फाइल फोटो)
जीतन राम मांझी (फाइल फोटो)

विवादित बयान देने के लिए मशहूर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी रविवार को भड़क गए और पार्टी का मिलन कार्यक्रम बीच में अधूरा छोड़कर चले गए.

Advertisement

पटना में मांझी के घर रविवार को पार्टी का मिलन कार्यक्रम था, जिसमें नेता और कार्यकर्ता जुटे थे. जैसे ही मांझी मंच पर पहुंचे, पार्टी ज्वाइन करने आए कार्यकर्ताओं की भीड़ में से किसी ने जोरदार सीटी मारी और मांझी को ये सीटी इतनी नागवार गुजरी कि वो सीटी की आवाज सुनते ही बिफर पड़े और उल्टे पांव मंच छोड़कर निकल गए.

मांझी के घर सुपौल से कुछ नेता और कार्यकर्ता हिन्दुस्तानी आवामी मोर्चा ज्वाइन करने आए थे लेकिन नेताओं के साथ आई भीड़ को तब निराश होना पड़ा जब सीटी बजाने के विरोध में मांझी ने उन्हें डपटते हुए कार्यक्रम ही खत्म कर दिया.

Advertisement
Advertisement