scorecardresearch
 

पटना: केजरीवाल ने स्वच्छ भारत पर साधा निशाना, कहा- 100 करोड़ रुपयों में एक गली भी साफ नहीं हुई

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को पटना में कॉन्फ्रेंस में कहा कि वो राजनीतिक जीवन में अनुभवहीन हैं. उन्होंने नीतीश की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार के सुशासन की गूंज दिल्ली तक पहुंची.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को पटना में कॉन्फ्रेंस में कहा कि वो राजनीतिक जीवन में अनुभवहीन हैं. उन्होंने नीतीश की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार के सुशासन की गूंज दिल्ली तक पहुंची. उन्होंने स्वच्छ भारत अभ‍ियान पर निशाना साधते हुए कहा कि 100 करोड़ रुपयों में एक गली भी साफ  नहीं हुई.

Advertisement

केजरीवाल ने कॉन्फ्रेंस में अपनी सरकार के कामकाज के अनुभव बांटे और कहा कि उनकी सरकार ने राजधानी में 60-65 फीसदी भ्रष्टाचार कम कर दिया है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार कम करने के लिए केंद्र सरकार ने उन्हें शाबाशी नहीं दी. उन्होंने केंद्र सरकार पर दिल्ली में गुंडागर्दी चलाने के आरोप भी मढ़े.

केजरीवाल ने कहा, जब भी उन्होंने नीतीश कुमार को फोन करके ईमानदार पुलिस अफसर मांगे, नीतीश ने तुरंत उन्हें अफसर दिए. केजरीवाल ने इसके लिए नीतीश का शुक्रिया अदा किया.

केजरीवाल गुरुवार सुबह बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बुलावे पर पटना पहुंचे और अन्ना हजारे के समर्थकों ने उनका काले झंडों के साथ स्वागत किया. केजरीवाल जिस कॉन्फ्रेंस के लिए बिहार अाए हैं, उसमें ड‍िजिटल स्क्रीन पर उन्हें दिल्ली की बजाय एनसीआर का मुख्यमंत्री लिखा गया है.

Advertisement
अन्ना-केजरीवाल समर्थकों में हुई मामूली झड़प
केजरीवाल जैसे ही पटना एययपोर्ट से बाहर निकले, अन्ना समर्थकों ने उन्हें काले झंडे दिखाए और 'अन्ना को धोखा दिया' के नारे लगाए. इसके चलते अन्ना और केजरीवाल समर्थकों में मामूली झड़प भी हुई. पटना एयरपोर्ट पर अरविंद केजरीवाल को काला झंड़ा दिखाने वाली दो महिला कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. ये दोनो महिलाऐं अन्ना समर्थक है जिन्हें फिलहाल एयरपोर्ट थाने में रखा गया है.

नीतीश के बुलावे पर आए हैं केजरी
अरविंद केजरीवाल, नीतीश कुमार के न्योते पर पटना में सुशासन पर आयोजित कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने आए हैं. केजरीवाल को जब काले झंडे दिखाए गए, तब उनके साथ आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा और जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी भी थे.

बोध गया भी जाएंगे
केजरीवाल ‘कारगर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के जरिए नागरिकों के सशक्तीकरण’ विषय पर कॉन्फ्रेंस में बोलेंगे उसके बाद नीतीश के साथ दोपहर में लंच करेंगे. बाद में उनका बोध गया जाने का भी कार्यक्रम है.

Advertisement
Advertisement