अक्सर पार्टी के खिलाफ बयान देकर राजनीतिक सरगर्मी तेज करने वाले बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा एक बार फिर बीजेपी के लिए शर्मिंदगी का कारण बन सकते हैं. सिन्हा ने अपने ऊपर लिखी गई एक किताब का विमोचन करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री और बीजेपी के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी नीतीश कुमार से आग्रह किया है.
लालू को भी बुलाएंगे
हालांकि, सिन्हा सिर्फ नीतीश को न्योता देने तक ही नहीं रुके हैं और उनका कहना है कि वह बुक लॉन्च के कार्यक्रम में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को भी बुलाएंगे. जब उनसे पूछा गया कि क्या इस कार्यक्रम में बीजेपी के नेताओं को बुलाया जाएगा तो उन्होंने कहा, 'इसका संबंध आर्ट और कल्चर से है, एग्रीकल्चर से नहीं. सिर्फ उन्हीं लोगों को बुलाया जाएगा जो इसके काबिल हैं.'
आडवाणी ने दिल्ली में किया था विमोचन
सिन्हा पर यह किताब मुंबई के एक पत्रकार ने लिखी है जिसका नाम 'एनीथिंग बट खामोश' है. जनवरी में इस किताब का विमोचन सबसे पहले दिल्ली में लालकृष्ण आडवाणी ने किया था.
एक घंटे चली नीतीश से मुलाकात
सिन्हा ने बताया कि बुधवार को उन्होंने नीतीश कुमार के आवास पर करीब एक घंटे तक उनसे बातचीत की और बुक लॉन्च में आने का निवेदन किया. किताब का विमोचन मार्च के तीसरे हफ्ते में किया जाएगा. हालांकि, इसकी तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी.
नीतीश ने किया गर्मजोशी से स्वागत
शत्रुघ्न ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया, ‘मुख्यमंत्री से करीब आधे घंटे की इस मुलाकात के दौरान मैंने मार्च महीने के तीसरे सप्ताह में पटना में होने वाले अपने पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में आने का उन्हें न्योता दिया. कार्यक्रम की तिथि अभी निर्धारित नहीं है.’ इस अवसर पर उपस्थित शत्रुघ्न के नजदीकी सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर पहुंचने पर भाजपा सांसद का घर के बाहर आकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया तथा उनकी मेहमाननवाजी करने के साथ उनकी कार तक जाकर विदा किया.
क्या बात हुई नहीं बताया
हालांकि शत्रुघ्न ने इस दौरान हुई अन्य बातचीत के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. भाजपा सांसद के अपनी पुस्तक के लोकार्पण के लिए अपने पार्टी विरोधी नीतीश कुमार को आमंत्रित किए जाने पर इस दल के लिए निश्चित तौर पर असहज स्थिति उत्पन्न करने वाली है. दो दिनों पूर्व भी शत्रुघ्न ने अपने इन दो मित्रों से मुलाकात की थी.