scorecardresearch
 

बिहार में दलित सीएम के लिए रमई राम ने भी पेश की दावेदारी

बिहार की सियासत पल-पल नया रंग लेती नजर आ रही है. मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी तो पहले से ही कहते आ रहे हैं कि प्रदेश का अगला सीएम दलित होना चाहिए. अब संभावित दलित सीएम की रेस में रमई राम ने भी खुद को शामिल कर लिया है.

Advertisement
X

बिहार की सियासत पल-पल नया रंग लेती नजर आ रही है. मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी तो पहले से ही कहते आ रहे हैं कि प्रदेश का अगला सीएम दलित होना चाहिए. अब संभावित दलित सीएम की रेस में रमई राम ने भी खुद को शामिल कर लिया है. मांझी को CM पद से हटाने की कोई योजना नहीं: नीतीश

Advertisement

जीतनराम मांझी के ही मंत्रिमंडलीय सहयोगी रमई राम ने कहा है कि वे भी प्रदेश के अगले सीएम के दावेदार हैं. रमई राम भी दलित समुदाय से आते हैं. इस लिहाज से देखा जाए, तो जेडीयू के भीतर ही दलित सीएम के एक से ज्यादा उम्मीदवार हो गए हैं.

गौरतलब है कि गुरुवार को ही जीतनराम मांझी ने कहा था कि अगर प्रदेश की जनता ने चाहा, तो कोई दलित मुख्यमंत्री हो सकता है. मांझी विवादास्पद बयान देकर कई बार अपनी ही पार्टी के नेताओं को सफाई देने पर मजबूर कर चुके हैं.

गौरतलब है कि बिहार में जेडीयू और आरजेडी के विलय की चर्चा गरम है. खबरें यह भी हैं कि लालू और नीतीश के बीच गुरुवार रात मुलाकात हुई जिसमें नई पार्टी और नए सीएम को लेकर चर्चा हुई. ऐसे में वर्तमान सीएम मांझी की छुट्टी तय मानी जा रही है. खबराें के मुताबिक लालू भी मांझी को हटाए जाने के पक्ष में हैं. उधर गुरुवार को दिल्ली के लिए रवाना होते समय पूर्व सीएम नीतीश कुमार ने ये कहकर इन अटकलों को और हवा दे दी है कि 'मांझी को मुख्यमंत्री बनाए रखने की गारंटी वो नहीं दे सकते.'

Advertisement
Advertisement