मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर से नजदीकी संबंधों को लेकर सुर्खियों में आए पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने इस बात से इनकार किया है कि सीबीआई ने उनसे इस मुद्दे पर कोई पूछताछ की है. उन्होंने सोमवार को आरोप लगाया कि कुछ लोग उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं.
बता दें कि बिहार के सभी बडे़ अखबारों में यह खबर छपी थी कि दामोदर रावत से सीबीआई ने 5 घंटे तक पूछताछ की. दामोदर रावत ने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा कि ना तो किसी पुलिस अधिकारी ने और ना ही सीबीआई ने उनसे कोई पूछताछ की है.
जेडीयू नेता एवं पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने दावा किया है कि सीबीआई या किसी अन्य जांच पदाधिकारी ने उनसे एक सेकंड की भी कोई पूछताछ नहीं की है. दामोदर रावत ने कहा कि वह पिछले 14 तारीख से जमुई में ही हैं और अगर उनके आवास पर सीबीआई की कोई टीम आती तो उसकी जानकारी सबको हो जाती. रावत ने मीडिया में आई इस खबर का खंडन किया है कि सीबीआई ने उनसे 5 घंटे तक पूछताछ की है.
दामोदर रावत ने अपने खिलाफ मीडिया में आई खबरों के पीछे राजनीतिक साजिश की संभावना से इनकार नहीं किया है. रावत ने कहा कि कुछ लोग उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने इस बारे में राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार से हुई किसी भी तरह की बातचीत के सवाल को टाल दिया. ब्रजेश ठाकुर से संबंधो की वजह से दामोदर रावत को युवा जनता दल से पिछले दिनों निष्कासित कर दिया गया था.
नीतीश जी, आपके कुछ मंत्रियों,नज़दीकियों और अधिकारियों ने जिस प्रकार अनाथ बच्चियों के साथ संस्थागत दुष्कर्म किया और करवाया क्या यह जानकर आप असहज अनुभव नहीं करते?
क्या आपमें इतनी भी संवेदनशीलता नहीं बची कि आप उन गुनाहगारों को बचाने वाले दोषी अधिकारियों और मंत्रियो बर्खास्त कर सके?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 20, 2018
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने ट्वीट कर पूर्व समाज कल्याण मंत्री दामोदर राउत का नाम लिए बिना उनकी ओर इशारा करते हुए कटाक्ष किया, 'नीतीश जी बृजेश ठाकुर के सिलसिले में आप 10 साल अपने साथ कैबिनेट सहयोगी रहे और जदयू के प्रदेश अध्यक्ष को कब निष्कासित कर रहे हैं? अगर उनके बेटे को निलंबित कर दिया गया तो उन्हें क्यों छोड़ा गया? बलात्कार कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर से आपकी पार्टी जदयू का क्या रिश्ता है? नैतिकता कहां है?'
उन्होंने कहा, 'नीतीश जी, पिता की करतूतों के लिए बेटे को बलि का बकरा मत बनाइए. मंत्री रहते समाज कल्याण विभाग का माल ब्रजेश ठाकुर को पिता ने लुटाया था, बेटे ने नहीं.' तेजस्वी ने कहा, 'जल्द बताइए, बेटे को हटवाने के बाद अब अपने पुराने विश्वस्त मित्र को पार्टी से कब बर्खास्त कर रहे हैं?' उल्लेखनीय है कि युवा जदयू के अध्यक्ष और विधायक अभय कुशवाहा ने राउत के पुत्र राजीव राउत को गत शनिवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. बता दें कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह में रहने वाली 34 लड़कियों के साथ यौन शोषण किये जाने का यह मामला बिहार की सियासत में बेहद गर्माया हुआ है.
पूर्व मंत्री का आरोप- गड़बड़ी करते हैं अधिकारी
बालिका गृह में यौन शोषण का मामला उजागर होने के बाद बिहार में समाज कल्याण मंत्री रहीं परवीन अमानुल्ला ने कहा है कि समाज कल्याण विभाग सीनियर अधिकारी गड़बड़ी करते हैं. उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती हैं. 2010 से 2013 तक बिहार की समाज कल्याण मंत्री रहीं परवीन अमानुल्ला का कहना है कि एनजीओ और समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के बीच सांठ गाठ की जानकारी तो उन्हें थी. कई बार उन्होंने कार्रावाई भी की, लेकिन इस तरह की घटना बालिका गृह में संचालित हो रही थी इसकी जानकारी उन्हें नहीं थी. परवीन अमानुल्ला अमेरिका से लौटने के बाद पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वो ब्रजेश ठाकुर से कभी उनकी मुलाकात नहीं हुई है.