scorecardresearch
 

गैर कांग्रेस, गैर बीजेपी ब्लॉक का कोई एक नेता चुना जाना जरूरी नहीं: नीतीश

संसद के अंदर बनने वाले गैर कांग्रेस और गैर बीजेपी ब्लॉक को लेकर आगामी 5 फरवरी को दिल्ली में विभिन्न दलों की बैठक होनी है. उसके बारे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि उस ब्लॉक का कोई नेता चुना जाना जरूरी नहीं. ब्लॉक विभिन्न पार्टियों का होगा और सभी मिलकर कुछ मुद्दों पर अपनी आम राय रखेंगे.

Advertisement
X
नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

संसद के अंदर बनने वाले गैर कांग्रेस और गैर बीजेपी ब्लॉक को लेकर आगामी 5 फरवरी को दिल्ली में विभिन्न दलों की बैठक होनी है. उसके बारे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि उस ब्लॉक का कोई नेता चुना जाना जरूरी नहीं. ब्लॉक विभिन्न पार्टियों का होगा और सभी मिलकर कुछ मुद्दों पर अपनी आम राय रखेंगे.

Advertisement

मुख्यमंत्री आवास पर सोमवार को आयोजित जनता दरबार के बाद यह पूछे जाने पर कि जिस ब्लॉक के गठन को लेकर 5 फरवरी को दिल्ली में बैठक होनी है, उसका नेता कौन होगा, नीतीश ने कहा कि ब्लॉक का कोई नेता चुना जाना जरूरी नहीं है.

उन्होंने कहा कि आगामी पांच फरवरी को उक्त ब्लॉक के गठन को लेकर दिल्ली में एक बैठक रखी गई है. इसके लिए वामपंथी दलों ने पहल की है. उन्‍होंने कहा कि उन लोगों ने ब्‍लॉक का समर्थन किया है और कई अनेक दलों से बातचीत हुई है. यह पूछे जाने पर कि इस ब्लॉक में कितने दल शामिल हैं, नीतीश ने कहा कि इसमें कई पार्टियां हैं. पार्टियों की संख्या की जानकारी 5 फरवरी की बैठक के बाद पता चलेगा.

नीतीश ने कहा कि इस ब्लॉक में जेडीयू के अलावा जेडीएस, समाजवादी पार्टी हैं. वामदलों की बातचीत बीजू जनता दल और अन्ना डीएमके से भी हुई है. झारखंड विकास मोर्चा या असम गण परिषद सहित अन्य दलों की भी संभावना है.

Advertisement
Advertisement