scorecardresearch
 

Bihar AQI Today: छपरा की हवा बहुत 'जहरीली', जानिए बिहार के किन शहरों में सबसे ज्यादा प्रदूषण

बिहार के कई जिलों की हवा जहरीली है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, 29 दिसंबर (गुरुवार) को सुबह करीब 7 बजे छपरा का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI 423 दर्ज किया गया जो बहुत खराब कैटेगरी में है. इसके अलावा भी कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार बना हुआ है. आइये जानते हैं, बिहार के किन-किन इलाकों में प्रदूषण का क्या स्तर है.

Advertisement
X
Bihar Pollution (File Photo)
Bihar Pollution (File Photo)

Bihar-UP Pollution: बिहार लंबे समय से प्रदूषण की मार झेल रहा है. ये प्रदेश सर्दियों के इस सीजन में देशभर में सबसे ज्यादा प्रदूषण से बेहाल है. लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं और न ही ये चर्चा का मुद्दा बन रहा है. बिहार की हवा दिन प्रतिदिन जहरीली होती जा रही है. जो लोगों के लिए परेशानी का सबब है. केंद्रीय वायु प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, बिहार के कई इलाकों में वायु प्रदूषण सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गंभीर बना हुआ है. जो सेहत के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है.

Advertisement

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, 29 दिसंबर (गुरुवार) को सुबह करीब 7 बजे सबसे ज्यादा छपरा का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज किया गया जो 423 है. इसके अलावा भी कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार बना हुआ है. आइये जानते हैं, बिहार के किन-किन इलाकों में प्रदूषण का क्या स्तर है.

Bihar AQI Today: बिहार के कई जिलों की एयर क्वालिटी

शहर AQI श्रेणी
आरा 368 बहुत खराब
अररिया 357 बहुत खराब
औरंगाबाद 293 खराब
बेतिया NA -
भागलपुर 398 बहुत खराब
बेगुसराय 422 गंभीर
बिहार शरीफ NA -
बक्सर NA -
छपरा 423 गंभीर
दगभंगा 403 गंभीर
गया 266 खराब
हाजीपुर 230 खराब
मंगुराहा 317 बहुत खराब
कटिहार 405 गंभीर
किशनगंज 364 बहुत खराब
मुंगेर 347 बहुत खराब
मुजफ्फरपुर 336 बहुत खराब
मोतीहारी 252 खराब
पटना 368 बहुत खराब
पुर्णिया 388 बहुत खराब
राजगीर 369 बहुत खराब
सहरसा NA -
सासाराम 162 मध्यम
सीवान 405 गंभीर
समस्तीपुर 375 बहुत खराब

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है.

Advertisement

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नई दिल्ली ने हाल ही में भारतीय के प्रदूषित शहरों की सूची जारी की थी. जिसमें बिहार का मोतिहारी और सीवान सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर रहे. अक्सर वायु प्रदूषण की रिपोर्ट आने पर देश की राजधानी दिल्ली का वायु प्रदूषण सूचकांक सबसे ऊपर रहता था और वह सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में शामिल होता था लेकिन अब ये स्थान बिहार के शहरों ने ले लिया है. आज की बात करें तो CPCB के डाटा के मुताबित सबसे प्रदूषित बिहार का छपरा बना हुआ है.

वहीं दिल्ली के प्रदूषण की बात करें तो SAFAR के मुताबिक, आज यहां का औसत वायु प्रदूषण 311 दर्ज किया गया. जो बेहद खराब श्रेणी में आता है. हालांकि राजधानी के एक भी इलाके में एक्यूआई 400 के पार नहीं है.

 

Advertisement
Advertisement