बिहार के आरा में गुरुवार देर रात बारात में डांस के दौरान फरमाइशी गीत और डांसरों से दुर्व्यवहार को लेकर बवाल हो गया. इस दौरान दूल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच जमकर मारपीट हो गई, जिसमें दुल्हा समेत करीब आधा दर्जन बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. पूरी बारात बिना शादी के ही लौट गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना जिले के धोबहां ओपी अंतर्गत मानपुर गांव की है. यहां एक घर में शादी थी. शादी समारोह के दौरान द्वार पूजा और जयमाला का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ.
इसके बाद दूल्हे पक्ष के लोग गुरहथी की रस्म के लिए दुल्हन के आंगन में पहुंचे. उसी दौरान डांस देखने आए स्थानीय ग्रामीण फरमाइशी गीत और डांसरों के साथ अभद्रता करने लगे. दूल्हा पक्ष के लोगों ने इसका विरोध किया. इसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और मारपीट शुरू हो गई.
घटना के दौरान मच गई अफरा-तफरी, लौट गई बारात
मारपीट के दौरान दूल्हा समेत आधा दर्जन बाराती जख्मी हो गए. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. आनन फानन में घायल दूल्हा और बारातियों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं बिना शादी के पूरी बारात दुल्हन के दरवाजे से लौट गई.
घटना के बाद वर पक्ष के लोगों में आक्रोश दिखा. वहीं वधू पक्ष के लोग दरवाजे से बिना शादी के पूरी बारात लौट जाने से चिंतित दिखे. इस घटना में घायलों ने फिलहाल पुलिस से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. दोनों पक्ष के रिश्तेदार मध्यस्थता कर शादी के लिए समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे हैं.
मारपीट में घायल दूल्हे ने कहा- डांसरों से दुर्व्यवहार हो रहा था
मारपीट में घायल दूल्हे ने कहा कि सभी लोग गुरहत्थी के लिए आंगन में थे. इसी बीच शामियाना में डांस प्रोग्राम चल रहा था, तभी दुल्हन के रिश्तेदार स्टेज पर चढ़कर डांसरों के साथ दुर्व्यवहार करने लगे. इस पर हम लोगों ने मना किया तो वो लोग मारपीट करने लगे. इसमें मुझे जख्मी कर दिया. शादी की रस्म भी अधूरी रह गई.
घायलों का इलाज कर रहे सदर अस्पताल के डॉ. टीएन राज ने बताया कि बारात में आयोजित नाच प्रोग्राम में मारपीट में करीब 4 से 5 लोग घायल होकर आए हैं, उनका इलाज किया जा रहा है. सभी की हालत खतरे से बाहर है.