अररिया लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी की करारी हार हुई है और यह बात अब स्पष्ट हो गई है कि पार्टी इस हार को लेकर काफी बौखलाई हुई है. आरजेडी उम्मीदवार सरफराज आलम के इस सीट से जीतने के बाद से ही बीजेपी के कई नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि अररिया अब आतंकियों का पनाहगार बनेगा.
ऐसे में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी पीछे नहीं है और उन्होंने तो अररिया लोकसभा उपचुनाव को लेकर एक रिपोर्ट कार्ड भी जारी कर दिया है, जिसमें इस चुनाव का पूरा लेखा-जोखा है.
दरअसल इस रिपोर्ट कार्ड के जरिए बीजेपी यह बताने की कोशिश कर रही है कि कैसे अररिया लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली 6 विधानसभा सीट पर वह केवल दो पर चूक गए और बाकी चार पर बाजी मार ले गए.
इस रिपोर्ट कार्ड के जरिए सुशील कुमार मोदी ने बताया है कि कैसे जोकीहाट और अररिया विधानसभा सीट ने पार्टी का गणित बिगाड़ दिया, वरना लोकसभा चुनाव तो पार्टी जीत सकती थी. नीचे दिए गए आंकड़े सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों के हैं इसमें यह बात स्पष्ट तौर पर दिख रही है कि बीजेपी को कौन से विधानसभा पर कितनी सीटें मिली और आरजेडी को कितनी.
नरपतगंज
बीजेपी 88349 आरजेडी 69697
बीजेपी को 18652 वोट की बढ़त
रानीगंज
बीजेपी 82004 आरजेडी 66708
बीजेपी को 15296 वोटों की बढ़त.
फारबिसगंज
बीजेपी 93739 आरजेडी 74498
बीजेपी को 19241 वोटों की बढ़त
सिकटी
बीजेपी 87070 आरजेडी 70400
बीजेपी को 16670 वोटों की बढ़त
जोकीहाट
बीजेपी 39517 आरजेडी 120756
आरजेडी को 81239 वोटों की बढ़त
अररिया
आरजेडी 107260 भाजपा 56834
आरजेडी को 50426 वोटों की बढ़त.