scorecardresearch
 

बिहार में नक्सलियों ने ट्रेन पर किया बड़ा हमला, तीन जीआरपी जवान शहीद

नक्सलियों का आतंक आए दिन बढ़ता ही जा रहा है. बिहार में काली पहाड़ी सुरंग के पास साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन पर शनिवार को नक्सलियों ने हमला कर दिया. इस हमले में 3 जीआरपी जवान शहीद हो गए, जबकि 2 जवान घायल हो गए.

Advertisement
X
नक्सलियों का हमला
नक्सलियों का हमला

नक्सलियों का आतंक आए दिन बढ़ता ही जा रहा है. बिहार में काली पहाड़ी सुरंग के पास साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन पर शनिवार को नक्सलियों ने हमला कर दिया. इस हमले में 3 जीआरपी जवान शहीद हो गए, जबकि 2 जवान घायल हो गए.

Advertisement

बिहार के जमालपुर में ट्रेन पर नक्सली हमला हुआ है. ये हमला मुंगेर के जमालपुर के पास काली पहाड़ी सुरंग के पास हुआ, जिसमें घात लगाए नक्सलियों ने साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी पर हमला किया. इस हमल में एक हवलदार और 2 सिपाही शहीद हो गए, जबकि एक जवान लापता है. आशंका है कि नक्सली उसे अपने साथ ले गए होंगे.

हमले में नक्सलियों ने जवानों को मारने के बाद हथियार भी लूट लिए. अभी तक की जानकारी के मताबिक,  नक्सिलयों ने 1 एके-47, 1 एसएलआर और 2 इन्सास राइफल 500 राउंड गोलियां लूट ली हैं. ट्रेन साहिबगंज से दानापुर जा रही थी.

पुलिस के मुताबिक, दर्जन की तादात में नक्सली पाटन से चढ़े, लेकिन जमालपुर के ठीक पहले काली पहाड़ी के पास ट्रेन में उन्होंने हमला बोल दिया. तीन जवानों को मारा, चेन खींची और उनके हथियार लेकर चलते बने. रेल एसपी के मुताबिक, नक्सलियों ने ये हमला हथियार लूटने के मकसद से किया था.

Advertisement
Advertisement