scorecardresearch
 

महानंदा एक्‍सप्रेस में जवानों ने युवती से की छेड़खानी, गिरफ्तार

शराब के नशे में ट्रेन में युवती से छेड़खानी करना सेना के तीन जवानों को मंहगा पड़ गया है. इन जवानों को छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी जवान सेना की गोरखा रेजिमेंट के हैं.

Advertisement
X

शराब के नशे में ट्रेन में युवती से छेड़खानी करना सेना के तीन जवानों को मंहगा पड़ गया है. इन जवानों को छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी जवान सेना की गोरखा रेजिमेंट के हैं. श्रीनगर में तैनात ये जवान छुट्टी पर घर जा रहे थे.

Advertisement

जीआरपी के मुताबिक घटना दिल्ली से अलीपुर जा रही महानंदा एक्सप्रेस में हुई. सेना के जवानों ने एसी कोच में बैठी एक युवती के साथ छेड़खानी शुरू कर दी. विरोध करने पर जवानों ने खुखरी निकाल कर यात्रियों को धमकाना शुरू कर दिया. युवती ने इसकी सूचना बेगूसराय जीआरपी को दी. लेकिन ट्रेन खुल जाने के कारण पुलिस बेगूसराय में आरोपियों को पकड़ नहीं सकी. इसके बाद जवानों को खगड़िया स्‍टेशन पर पकड़ लिया गया. जवानों के पास से खुखरी भी बरामद की गई है.

दार्जिलिंग के रहने वाले इन आरोपी जवानों के नाम हैं प्रदीप थापा, एच के गुरुंग और दीप चन्द्र राय. युवती दिल्ली से अकेली अपने घर सिलीगुड़ी जा रही थी। जीआरपी ने युवती के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपियों को बेगूसराय रेल थाने को सुपुर्द कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement