पटना में बीजेपी की हुंकार रैली में नरेंद्र मोदी तो हमेशा की तरह छाए ही, साथ-साथ अरुण जेटली ने भी खूब तालियां बटोरीं. उन्होंने रैली में भारी संख्या में आए लोगों से अपील की कि वे परिवर्तन लाकर नरेंद्र मोदी को केंद्र की सत्ता तक पहुंचाएं. पढि़ए अरुण जेटली का पूरा भाषण...
बिहार के कोने कोने से आए हुए लाखों की संख्या में बहनों और भाइयों, मैंने 1977 का चुनाव भी देखा है. लेकिन ये उत्साह जो मैं अपने सामने देख रहा हूं. ये परिवर्तन की लहरें जो अपने सामने देख रहा हूं. जिन्हें ये लहरें समझ नहीं आएंगी. वो इनके सामने बह जाएंगे. आज 44 दिन हुए, 13 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी ने श्री नरेंद्र मोदी को पीएम पद का अपना उम्मीदवार घोषित किया था. 44 दिन में जमीन की हकीकत बदली हुई नजर आती है. 44 दिन में देश का राजनीतिक नजारा बदला हुआ नजर आता है. और आज आप लाखों की संख्या में आए हो. मुझे याद है, जब चार दशक पहले, इसी ऐतिहासिक मैदान में जेपी के नेतृत्व में एक बहुत बड़ा आंदोलन खड़ा हुआ था. वह आंदोलन था एक भ्रष्ट सरकार को हटाने का. इसी मैदान में जेपी के साथ आकर प्रसिद्ध कवि दिनकर जी ने जो पंक्तियां लिखी थीं, मंच पर लिखी हुई थीं. सिंहासल खाली करो कि जनता आती है.
आज जो उत्साह मैं अपने सामने देख रहा हूं. ये एक नहीं दो सिंहासन खाली करवाने के लिए बीजेपी के कार्यकर्ता खड़े हुए हैं. एक सिंहासल बदलेगा दिल्ली का और एक पटना का. बीजेपी के नेतृत्व को जिन्होंने चुनौती दी है. बीजेपी की विचारधारा को जिनने चुनौती दी है. बीजेपी के कार्यकर्ताओं के स्वाभिमान को जिन्होंने चुनौती दी है. आज उस परिवर्तन के लिए बीजेपी कार्यकर्ता खड़े हो गए हैं. ये वो आंदोलन था, आज से 40 साल पहले जिसकी कल्पना दीनदयाल उपाध्याय और राममनोहन लोहिया ने दी थी. उपाध्याय जी ने नारा दिया था कि कांग्रेस हटाओ और इस देश को बचाओ. इस देश में जब भी गैरकांग्रेस सरकार आई, तो वही नारा आगे बढ़ा था. और आज 2014 के चुनाव के लिए दिल्ली में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गैरकांग्रेसी सरकार स्थापित करने के लिए खुद को वचनबद्ध किया है.
मित्रों, केंद्र की वो सरकार है, जिसने देश के शासन को बर्बाद किया है. इतिहास की सबसे भ्रष्ट सरकार ये रही है. देश की अर्थव्यवस्था को चूर चूर किया है. नेतृत्व निराशापूर्ण है. इसीलिए जहां जहां हमारे जननेता जा रहे हैं, लाखों का समूह उनके स्वागत के लिए खड़ा हुआ है. परिवर्तन की लहर हमेशा बिहार से उठी है. 40 की 40 सीट लाकर आप फिर उसका नेतृत्व करेंगे.